काजल लगाने के अलग-अलग तरीके

बिना काजल के आई मेकअप कंप्लीट नहीं होता। आपने कोई मेकअप नहीं किया है, लेकिन सिर्फ काजल लगाया है तो उससे भी आपकी खूबसूरती बढ़ जाती है। सिंपल काजल लगाकर आंखों को अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है, लेकिन काजल को यदि थोड़ा अलग स्टाइल में लगाया जाए तो इससे आंखों की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है।
बोल्ड लुक
काजल से आंखों को बोल्ड लुक देना है, तो निचली पलक पर निचली पलक पर काजल को थोड़ा बाहर की तरफ फैलाकर लगाएं यानी काजल को मोटा लगाएं। पलकों के आउटर कॉर्नर से इनर कॉर्नर की ओर ल जाते हुए काजल लगाएं। ऊपरी पलक की वॉटरलाइन पर भी काजल लगाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post