उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आगामी होली के त्यौहार को भाईचारे व हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने की अपील


दातागंज  उपजिलाधिकारी कुँवर बहादुर सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह  ने आज कोतवाली दातागंज  में अगामी होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए एक पीस कमेटी की बैठक  की।   बैठक में ग्राम प्रधानों, सभासदों, प्रसिद्ध व्यापारी गढ़ नगर के गणमान्य लोंगो के साथ पीस कमेटी की बैठक की बैठक के दौरान उन्ह आगामी होली के त्यौहार को भाईचारे हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने की अपील की। उपजिलाधिकारी ने  कहा कि अपने क्षेत्र में सभी त्यौहार शान्ति पूर्वक सम्पन्न होते रहे हैं, सभी जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे हैं, बड़े बुजुर्ग छोटी - छोटी बातों को ध्यान देंगे तो कोई  समस्या नहीं आयेंगी। साथ ही उपजिलाधिकारी कुँवर बहादुर सिंह  ने नगर पालिका दातागंज  के अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा एवं ग्राम प्रधानों को निर्देशित करते हुए कहा कि होली से पहले साफ सफाई करवा लें। पीस कमेटी के दौरान मौजूद लोगों ने उपजिलाधिकारी से होली के दिन कस्बे की साफ सफाई बिजली तथा पानी की समुचित व्यवस्था करवाने की अपील की जिस पर उपजिलाधिकारी कुँवर बहादुर सिंह  ने इसके लिए उन्हें आश्वस्त किया साथ ही सभी से कहा कि समाज में जो भी अराजकतत्व हैं उन्हें चिन्हित करते हुए उनकी सूचना पुलिस को दें। साथ ही कहा कि होली के दिन कोई भी शराब पीकर हुडदंग करते हुए पाया गया। तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वही उपजिलाधिकारी कुँवर बहादुर सिंह ने ग्राम प्रधानों को निर्देशित करते हुए कहा कि होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए गांवों में साफ - सफाई करवा लें। तो वहीपुलिस क्षेत्राधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह ने  कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, इसे हर्षोल्लास के साथ मनायें। होली के दिन शराब पियें। उन्होंने कहा कि होली के दिन कोई भी शराब पीकर हुडदंग करते हुए पाये गये तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। साथ ही  कहा कि गांवों कस्बों में अमन एवं शान्ति कायम रखें। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग रंग डालने से मना करे उन पर रंग डालें। जो गलत अफवाहें फैलाने वाले या आसामाजिक तत्व हैं उन्हें चिन्हित कर गोपनीयता से अवगत करायें। साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी  सतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोई व्यक्ति किसी गलत तरीके के रंग से होली ना खेले। वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक  संजय कुमार सिंह कहा कि त्योहार में अराजकता फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। चाहे वो कितनी भी पहुंच वाले क्यों ना हो। उनको किसी भी तरीके से बख्शा नहीं जाएगा। इस बैठक में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा , उप प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह , एस आई अमर पाल    , एस आई इतेश तोमर , थाना स्टाफ ग्राम प्रधान सभासद , नगर के प्रसिद्ध व्यापारी गढ़ , नगर के संभ्रांत लोगों सहित  नगर पालिका स्टाफ मौजूद रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post