आज़म परिवार सहित गए जेल, रामपुर में जश्न का माहौल, यतीमखाने में बंटी मिठाईयां


सत्ता के नशे में चूर होकर आज़म ने गरीबों पर किया था ज़ुल्म सैकड़ों बेगुनाहों को झूठे मुक़दमें लगाकर भेजा था जेल
 रामपुर। दिनांक 26 फ़रवरी 2020 को एडीजे 6 की अदालत ने जैसे ही आज़म को परिवार सहित जेल भेजने का फरमान सुनाया तो रामपुर में जश्न का माहौल हो गया, यतीमखाने में 93 साल की बुजुर्ग शहज़ादी बेग़म के घर पर सबने एक दूसरे का मुँह मीठा कराया और एक दूसरे को मुबारकबाद दी।
फैसल लाला ने कहा कि सपा सरकार में आज़म खान ने कहा था ऊपर के फैसले ऊपर वाला करता है और ज़मीन के फ़ैसले हम करते हैं लेकिन आज आज़म खान को अल्लाह ने एहसास करा दिया कि ऊपर के फैसले भी अल्लाह करता है और ज़मीन के फैसले भी उसी के ज़ेरे असर होते हैं, सपा सरकार में आज़म खान ने अपने राजनैतिक मुख़ालिफ़ों को झूठे मुक़दमें लगाकर जेल में डलवाया था और सैकड़ों गरीबों की जगहों पर नाजायज़ कब्ज़ा करके अपना साम्राज्य खड़ा किया था फैसल लाला ने कहा कि यह अल्लाह का इंसाफ है अल्लाह ने रामपुर के गरीबों मज़लूमों को सिर्फ इंसाफ दिया है बल्कि हर उस ज़ालिम को एहसास करा दिया है जो सत्ता के नशे में चूर होकर ज़मीन पर कमज़ोरों पर ज़ुल्म ढा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post