ज़मीनी खुदा होने का दावा करने वाले को अल्लाह ने सबक सिखाया : फैसल लाला


2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का दिया आदेश
रामपुर। समाजवादी पार्टी  के सांसद आजम खान , विधायक पत्नी तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को एडीजेकोर्ट ने 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद बुधवार को आजम खान पत्नी बेटे के साथ कोर्ट में पेश हुए थे। जहां कोर्ट ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया। इस मामले में अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी।
बता दें अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में आजम खान ने पत्नी बेटे के साथ जमानत की अर्जी दाखिल की थी। इस मामले में एडीजे 6 की कोर्ट में सुनवाई हुई। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में लेने का आदेश दिया। अब तीनों को 5 दिन के लिए जेल भेजा गया है अब मामले में 2 मार्च को सुनवाई होगी।
इससे पहले हुआ था कुर्की का आदेश
इससे पहले मंगलवार को निचली अदालत ने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। इससे पहले सोमवार को एडीजे-6 की कोर्ट ने आजम खान और उनके परिवार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
बता दें कि अब्दुल्ला के खिलाफ दो-दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने, दो-दो पासपोर्ट बनवाने और दो-दो पैन कार्ड बनवाने के मुकदमे दर्ज हैं. इनमें तीन मुकदमे बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज कराए हैं। उनका आरोप है कि अब्दुल्ला ने दो जन्म प्रमाणपत्र बनवा रखे हैं।

ये है मामला   
मामले के मुताबिक, आजम खान और उनके परिवार ने एक जन्म प्रमाणपत्र उन्होंने रामपुर नगरपालिका से बनवाया है, जिसमें उनकी जन्मतिथि एक जनवरी 1993 दर्शाई गई है तथा दूसरा लखनऊ के अस्पताल से भी एक जन्म प्रमाणपत्र बनवा लिया, जिसमें उनकी जन्मतिथि 30 सितंबर 1990 है। बाद में पासपोर्ट और पैन कार्ड में उम्र ठीक कराने के लिए भी दूसरा पासपोर्ट और दूसरा पैन कार्ड बनवा लिया, जिसमें दूसरी जन्मतिथि है।
आकाश ने एक मुकदमा दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का दर्ज कराया है। उसमें अब्दुल्ला के साथ ही आजम खान और उनकी पत्नी डॉ. तजीन फातमा को भी नामजद किया है। आरोप लगाया है कि अब्दुल्ला का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आजम और उनकी पत्नी ने जो शपथ पत्र दिया है, उसमें झूठ बोला गया है।

ज़मीनी खुदा होने का दावा करने वाले को अल्लाह ने सबक सिखाया : फैसल लाला


शहज़ादी बेग़म ने कहा कि आज भी मुझे वह मंज़र याद है जब हमें और हमारे बच्चों को आज़म खान ने रात को 3 बजे पुलिस से पिटवाया था और हमे हमारे घर से निकलवाया था बाद में हमारे घर पर बुलडोज़र चलवाकर पूरे घर को मलवे में तब्दील कर दिया था और हमारी जगह पर कब्ज़ा कर लिया था, आज हम बहुत खुश हैं जैसा उन्होंने हमारे बच्चों के साथ किया था वैसा ही अल्लाह ने आज उनके साथ किया है, अब बस हमें अपनी जगह मिलने का इंतेज़ार है।



Post a Comment

Previous Post Next Post