सिसोकान मेन रोड पर जलभराव के कारण आय दिन ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा


उत्तर प्रदेश के  लखीमपुर खीरी के अंतर्गत ब्लाक कुंभी की ग्राम सभा सिसोकान मेन रोड पर जलभराव के कारण आय दिन ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा
आपको बताते चलें ब्लाक कुंभी की ग्राम सभा सिसोकन में प्रधान की लापरवाही के कारण मेन रोड पर जलभराव होने के कारण ग्रामीणों में रोष ग्रामीणों ने बताया कि जो सिसोकन से मैगलगंज हाईवे से मिली रोड पर वर्षा का पानी एकत्रित होकर भर जाता है जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को दी तो ग्राम प्रधान द्वारा यह कहा गया कि चुनाव में तुम लोगों ने मुझको वोट नहीं दिया था इसलिए उसी दशा में पड़े रहो फिर भी ग्रामीणों ने हार नहीं मानी उप जिला अधिकारी गोला को प्रार्थना पत्र के माध्यम से सारी समस्याओं से अवगत कराया परंतु ग्रामीणों का यह सफल प्रयास असफल रहा और उप जिला अधिकारी गोला को दिया गया प्रार्थना पत्र कचरे के डिब्बे की शोभा बढ़ाने पहुंच गया ग्रामीणों ने कहा कुछ समय पूर्व में एक बच्चा अपने घर से पढ़ने के लिए विद्यालय अपनी साइकिल से जा रहा था तभी अचानक भरे हुए जल में उसकी साइकिल गिर गई और वह अधिक जलभराव होने के कारण डूबने लगा तब राहगीरों की नजर उस बच्चे पर पड़ी तो उस बच्चे को  बड़ी मशक्कत के बाद राहगीर बचा पाए ग्रामीणों का कहना है कि आय दिन इस जलभराव के कारण घटनाओं की संकाय बनी रहती हैं अब तक दिये गए प्रार्थना पत्र पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई क्या अधिकारी कर्मचारी बड़ी घटना होने का रास्ता देख रहे अगर मेरी सुनवाई नहीं हुई तो हम सभी ग्रामीण वासी मजबूरन हाईवे जाम करके अपने हक के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं ग्रामीणों ने आला अधिकारियों से जलभराव से मुक्ति पाने के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए बताया की आने वाली तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र के माध्यम से उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर न्याय की गुहार लगाएंगे न्याय मिलने पर आने वाले चुनाव में हम सभी ग्रामीण वासी वोट नहीं डालेंगे और लखीमपुर से मोहम्मदी जाने वाली रोड जाम करके एक बार अधिकारियों को जलभराव वाली रोड से निकलने की गुहार लगाएंगे सच है या गलत आने के बाद जानकारी हो जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post