लखीमपुर खीरी में सरकारी स्कूल बने मयखाना


उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से आप वीडियो में सांप देख सकते हैं की शिक्षा स्तर कितना गिर चुका है स्कूल में बच्चों से कराई जाती है साफ-सफाई
स्कूल में दारू की बोतल।
लखीमपुर खीरी में सरकारी स्कूल बने मयखाना।
स्कूल में शराब पीकर बोतल  को परिसर में ही फेकते शराबी।
नौनिहालों से ही स्कूल परिसर में फैले दारू की बोतलें की की जाती है सफाई।
लखीमपुर में दारू की बोतल कूड़ा साफ़ करते बच्चों का वीडियो हुआ वायरल।
मामला लखीमपुर के बिजुआ ब्लॉक के मन्ना टांडा गांव के प्राथमिक विद्यालय का।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में मचा हड़कंप।
जिले के आला अधिकारी वीडियो की जांच करवा कर कड़ी कार्रवाई करने की कर रहे हैं बात।
 इस मामले में कैमरे के सामने बोलने से अधिकारी रहे है कतरा

योगी सरकार में सर्व शिक्षा अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहे हैं उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक हो गए हैं बेलगाम शिक्षा स्तर इतना गिर गया है की उच्च प्राथमिक विद्यालय मन्ना टांडा में बच्चों से स्कूल में कूड़ा कचरा साफ सफाई दारू की बोतल बिन बाई जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post