गन्ना विभाग पर होने बाला प्रदर्शन स्थगित


भारतीय किसान संघ की एक आवश्यक बैठक नगर कार्यालय मिलक पर आयोजित की गई जिस बैठक का मुख्य उद्देश्य आज गन्ना सचिव कार्यालय मिलक पर प्रदर्शन किया जाना तथा पुतला दहन का कार्यक्रम प्रस्तावित था इसी को लेकर के आज प्रातः 11:00 बजे सचिव गन्ना समिति मिलक कृष्ण गोपाल गौतम, अशोक कुमार पाण्डेय एवं ब्रज बहादुर गंगवार भारतीय किसान संघ कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार से वार्ता की एवं संपूर्ण समाधान दिवस मिलक में दिए गए ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए तहसील मिलक के एक गांव में जिन किसानों के पास गन्ना नहीं था लेकिन उनकी पर्चियां काफी मात्रा में लगी हुई थी जिनके नाम भी भारतीय किसान संघ के द्वारा गन्ना सचिव को सौंपे गए थे इसी को लेकर के गन्ना सचिव मिलक उस गांव में पहुंचे और वहां पहुंचकर उन किसानों की जांच की जिनकी पर्चियां काफी मात्रा में लगी हुई थी लेकिन वास्तव में उनके पास गन्ना नहीं था सचिव द्वारा उन पर कार्यवाही करते हुए उनका सट्टा तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया एवं उस गांव में तीन सदस्यों की टीम गठित करते हुए पूरे गांव का सर्वे कराने के लिए एक पत्र सौंपा तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो इसका पूरा भरोसा दिलाया तथा अवैध खरीद के संबंध में राणा शुगर मिल करीमगंज शाहाबाद के लिए भी एक पत्र बनाया जिसकी प्रति जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार को कई किसानों के सामने प्रस्तुत किया तथा आज दिनांक 22 फरवरी को होने वाले धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम को स्थगित करने का निवेदन किया जिसे सभी किसान भाइयों ने स्वीकार करते हुए कुछ समय के लिए यह प्रदर्शन एवं पुतला दहन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है अगर भविष्य में गन्ना विभाग की कोई लापरवाही सामने आती है तो पुनः भारतीय किसान संघ गन्ना विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी सभी जिम्मेदारी केवल गन्ना विभाग मिलक की होगी। बैठक में जिला प्रचार प्रमुख मुजीब कमाल, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य, चंद्रप्रकाश गंगवार, भजन लाल गंगवार, अरविंद गंगवार, प्रवेंद्र सिंह समेत कई किसान साथी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post