बाइक खाई में गिरने से दो लोगों की संदिग्ध अवस्था मे मौत



पीलीभीत   बरखेड़ा थाना क्षेत्र के करोड़ चौकी का मामला ग्राम अलियापुर से भारत सिंह की बारात रात्रि में थाना गजरौला क्षेत्र के उगनपुर गाँव मे गयी थी जहां पर वीडियो बनाने को लेकर लड़की पक्ष की ओर से लड़की के भाई चाचा की लड़के पक्ष के प्रदीप पुत्र जमुना प्रसाद नंदराम पुत्र छोटेलाल के साथ मारपीट हुई हाथापाई लाठी डंडे चले जिसके बाद प्रदीप नंदराम रात 10 बजे ही अपने गाँव अलियापुर को चल दिये जिनके साथ गंगास्वरूप पुत्र छोटे लाल निवासी अलियापुर भी था तीनो लोग रात में ही चल दिये रास्ते मे करोड़ चौकी के पास पहुंचने पर चौकी पुलिस ने इनपर टॉर्च डाली जिसके बाद बाइक सवार लोगों ने बाइक की रफ्तार तेज कर दी जिसके कारण बाइक करोड़ चौकी से एक किलोमीटर की दूरी पर अमेडी नदी के पास बाइक खाई में गिर गयी जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी करोड़ चौकी की इतनी लापरवाही रही कि उन्होंने दो शवों को तीसरे को टेंपो में लाद कर जिला अस्पताल को भेज दिया लेकिन साथ मे कोई भी पुलिस कर्मी नही आया हॉस्पिटल दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया रात बजे की घटना होने के बाद पुलिस दिन के 12 बजे जिला अस्पताल पहुंची तव जाकर शवों का पंचनामा भरकर शवों को पीएम के लिए भेजा गया जिला अस्पताल पर  बरखेड़ा बिधायक प्रतिनिधि प्रेमनारायण वर्मा ने सुबह ही पहुंचकर चौकी प्रभारी करोड़ को फ़ोन कर बुलाया लेकिन फिर भी चौकी प्रभारी 12 बजे ही जिला अस्पताल पहुंचे बिधायक प्रितिनिधि ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी जिला अस्पताल पर पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा भी पहुंचे
मृतकों के परिजनों ने लगाया है हत्या का आरोप परिजनों के मुताबिक तीन लोग बाइक से खाई में गिरे लेकिन दो लोग मर गए लेकिन तीसरे के कोई भी चोट का निशान तक नही आया है जबकि मृतकों के सर में भी चोट आई हैं और एक मृतक नंदराम के गर्दन में चोटों के निशान हैं और निशानों में 1 और 2 बना हुआ है जैसे किसी ने लिखा है ये सब किसी किसी साजिश की ओर इशारा करते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post