पूरे बिहार में लगातार शिक्षामित्र का धरना प्रदर्शन जारी 4 साल से इन शिक्षामित्र का मांग है


पूरे बिहार में लगातार शिक्षामित्र का धरना प्रदर्शन जारी 4 साल से इन शिक्षामित्र का मांग है की उन्हें राज्यकर्मी की दर्जा एवं समान्य बेतन हो
बिहार वैशाली जिला के गोरौल प्रखंड में चल रहे शिक्षामित्र के धरना प्रदर्शन में बिहार प्रदेश राजद के महासचिव एवं पातेपुर विधानसभा राजद के भावी प्रत्याशी हरिवंश पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा पर जम कर निशाना साधा उन्हों ने अपने बयान में कहा महंगाई की  दौर में शिक्षामित्र का बेतन बहुत कम है उनका घर खर्च चलाना मुश्किल है वहीं शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा पर भी निशाना साधते हुए कहा है की शिक्षा मंत्री के अंदर भेदभाव है सरकारी शिक्षकों का बेतन 70 से 80 हजार रुपये है जबकि शिक्षामित्र का बेतन 15 से 20 हजार रुपये ऐसा भेदभाव क्यों
वर्षों से जूझ रहे शिक्षामित्र काफी परेशान हैं उनका दुखदर्द सुनने वाला कोई नही है दूसरे राज्य में जाकर बड़े बड़े बातें करने वाले सुशासन बाबू आपके राज्य में लगातार हो रहे धरना प्रदर्शन कभी सरकारी अस्पताल के आशाओं का धरना प्रदर्शन तो कभी आंगनबाड़ी महिलाओं का धरना प्रदर्शन आखिर कब तक चलेगी यह धरना प्रदर्शन आपतो किसी का भी दुखदर्द को नही सुन रहे हैं कब तक चलेगी ऐसी तानाशाही सरकार
सुशासन बाबू बिहार की जनता आपसे उब चुके हैं इसी साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव में जनता अपना फैसला सुनाने वाले हैं याद रहे बैठाती है जनता तो उखाड़ फेंकना भी जानती है जनता अध्यक्ष मिथिलेश कुमार , महासचिव जाकिर हुसैन , संयोजिका रीमा कुमारी , सहित भारी संख्या में शिक्षामित्र  मौजूद थे
अच्छी खबर न्यूज़ के लिए पटना से मोहम्मद आलमगीर की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post