भिंड नगर में बुधवार के दिन हाउसिंग कॉलोनी इंदिरा पार्क के सामने सुनहरे रंग की स्कूटी पर सवार कुछ लड़कों ने कट्टो व पिस्टल से फायर किए थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे द्वारा तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविंद्र शर्मा को निर्देशित किया कि आम स्थान पर फायरिंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावे तथा उनको तत्काल चिन्हित कर गिरफ्तार किया जावे इस पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद शाह के नेतृत्व में थाना कोतवाली बल की अलग-अलग टीम गठित की गई। टीमों द्वारा हाउसिंग कॉलोनी तथा उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो फायर करके कट्टा व पिस्टल लहराने वाले लड़कों के रूप में निखिल उर्फ सत्यम पुत्र भानु प्रताप सिंह राजावत निवासी आर्य नगर, आशीष नरवरिया पुत्र जयप्रकाश नरवरिया निवासी गली नंबर 03 आर्य नगर, रोहित उर्फ गोल्डी बाल्मीकि पुत्र दीपक बाल्मीकि निवासी भीम नगर एवं मनीष भाटिया पुत्र राम सिंह जाटव निवासी कुम्हरौआ के रूप में इनकी पहचान की तथा इन सभी के विरुद्ध धारा 308 भादवि के तहत अपराध क्रमांक 05/23 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तकनीकी के साथ-साथ अपने मुखबिर नेटवर्क के जरिए आरोपियों की धरपकड़ हेतु विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर सभी चारों आरोपियों को मेला ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर के दो कट्टे, तीन 315 बोर के जिंदा राउंड एवं दो चले हुए कारतूस, 32 बोर की एक पिस्टल व 32 बोर का एक जिंदा राउंड एवं दो चले हुए कारतूस तथा एक स्कूटी क्रमांक एमपी 30 एमयू 1950 बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ उपरांत मुखबिर सूचना पर एक अन्य आरोपी आकाश बघेल पुत्र फौजदार बघेल निवासी धोरका थाना अमायन हाल गली नंबर 03 गांधीनगर भिंड को गुडलक बीयर बार खंडहर के पीछे से एक 315 बोर के देसी कट्टे तथा एक राउंड के साथ गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 07/23 धारा 25 (1) वी आयुध अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों के द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार के अपराध घटित किए गए हैं आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है व जानकारी अर्जित की जा रही है कि इस प्रकार के हथियार इनको कौन मुहैया कराता है तत्पश्चात हथियार सप्लायरो के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी। पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हवाई फायर करने वाले आरोपियों को तत्परता के साथ मय हथियारों के गिरफ्तार किया गया। हवाई फायर कर दहशत या रंगदारी दिखाने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को भिंड पुलिस द्वारा चयनित किया जा रहा है जो भी आपराधिक लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देंगे उनके विरुद्ध भिंड पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जावेगी।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविंद्र शर्मा, उनि. देवीदीन अनुरागी उनि. अतुल भदोरिया प्रआर. जितेंद्र यादव, प्रआर. गौरव मिश्रा, प्रआर. सत्येंद्र भदौरिया, प्रआर. रमाकांत शर्मा, आर. अभिषेक यादव, आर. दीपक राजावत, आर. राहुल राजावत, आर. राहुल सिकरवार, आर. अनिल भदौरिया, आर. सुशील शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *