*सरायअगहत में हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन कार्यक्रम में पत्रकारों का सम्मान।*
एटा जनपद के कस्बा सरायअगहत में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन पर जलसा रहमत-ये आलम जेरे सरपरस्ती ज़नाब शाह फसीह रज्जाकी मुजीबी की सरपरस्ती में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जामा मस्जिद परिसर में मनाया गया।हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर पधारे मौलानाओं ने हजरत मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हजरत मोहम्मद साहब ने मोहब्बत के पैगाम को तबज्जो देते हुए आपस मे मिलजुल कर रहने की नसीहत दी।हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन को मिलाद-उन-नबी के नाम से पुकारा जाता है।हजरत मोहम्मद के जन्मदिन का प्रचलन 1588 में उस्मानिया सल्तनत काल में हजरत मोहम्मद साहब के चाहने वालो ने इस मौके पर तबर्रुख के रूप में खीर बांटकर सभी उपस्थित जनसमुदाय का मुंह मीठा कराया।इस अबसर पर कमेटी द्वारा वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र शर्मा देवू, पत्रकार असरफ अली,पत्रकार मोहित यादव का माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।अबसर पर फसी मोहम्मद,काजी तनवीर रजा,मो0हफ़ीज हारून,हफ़ीज शाकिर,हाफिज शाहिद,मौलाना मुनीर अहमद, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मौर्चा प्रदेश शोध प्रमुख डॉ0 एस एम नईम,फईम खा, तस्लीम के अलावा कमेटी के तनवीर अहमद,अलीम,फैज अंसारी,सुल्तान खा, वासित,शाहरुख सिद्दीकी,मुवीन अंसारी,सानू खा, महबूब खा,आदि उपस्थित रहे।रिपोर्ट देवेंद्र शर्मा देवू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *