*शहीद भूपेंद्र सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि।*
*जब तक सूरज चांद रहेगा भूपेंद्र सिंह का नाम रहेगा।*
*शहीद को भाई राजन ने दी मुखाग्नि।*
एटा-सिक्किम में वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने पर हजारों फीट गहरी खाई में गिरे सेना के वाहन में 16 जवान अकाल मृत्यु के आगोश में समा गए।उन्हीं शहीदों में एक जवान भूपेंद्र सिंह राठौर भी था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिक्किम के पहाड़ी इलाके में सेना के जवान सेना के वाहन से अन्यंत्र जा रहे थे,तभी अचानक वाहन पहाड़ों के सकरे रास्ते से हजारों फीट गहरी खाई में गिर गया,जिसमे भारतीय सेना के 16 जवान शहीद हो गए।शहीद जवानों में चार जवान उत्तर प्रदेश राज्य के थे।इन्हीं शहीदों में एक बहादुर जाबांज एटा जनपद के थाना राजा का रामपुर के गांव ताजपुर अद्धा का नायक भूपेंद्र सिंह राठौर भी था जैसे ही भूपेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर उनके परिजनों को मिली घर में चीख पुकार मच गई।इस घटना की जानकारी गांव वासियों को हुई तो पूरे गांव में शोक छा गया।शहीद भूपेंद्र सिंह राठौर के पिता सुरेंद्र सिंह भी पूर्व सैनिक हैं,शहीद भुपेंन्द्र सिंह राठौर सन 2014 में भारतीय सेना के ग्रेनेडियर कोर में भर्ती हुए थे।उनकी शादी पांच वर्ष पूर्व सारिका से हुई थी,वो अपने पीछे एक 3 वर्षीय बालिका परी व परिवार को रोता बिलखता छोड़कर अकाल मृत्यु के आगोश में समा गए।शहीद भूपेंद्र सिंह राठौर का पार्थिव शरीर जैसे ही सेना के जवान सेना के वाहन से लेकर उनके पैतृक गांव ताजपुर अद्धा पहुंचे,वहां हजारों की संख्या में अपने इस लाड़ले जवान के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़ का करुणक्रंदन देख कर सभी की आंखों से आंसू छलक आये।हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों द्वारा जब तक सूरज चांद रहेगा भूपेंद्र सिंह का नाम रहेगा,भारत माता की जय,भूपेंद्र सिंह अमर रहें,गगनचुम्बी नारों से पूरा आकाश गूंजने लगा।उत्तर प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री योगी जी ने सभी शहीद जवानों को 50 लाख की आर्थिक सहायता और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने के वचन की घोषणा के परिणाम स्वरूप केबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को सरकार की तरफ से श्रद्धांजलि देने शहीद के गांव भेजा।सरकार के मंत्री के साथ क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने की उपस्थिति में मंत्री महोदय ने 50 लाख रुपया की आर्थिक मदद का चेक शहीद के पिता को सौंपा, जिसमें15 लाख रुपया माता-पिता के नाम व 35 लाख रुपया उनकी पत्नी के नाम दिए गए।साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार उनके एक परिजन को नौकरी भी देने के वचन पर कटिबद्व है।शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए सेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए,सलामी दी।साथ ही एटा जनपद की पुलिस ने भी सलामी देकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।तिरंगे में लिपटे जांबाज भूपेंद्र सिंह राठौर के पार्थिव शरीर पर सरकार की तरफ से अंत्येष्टि में शामिल होने वाले मंत्री जयवीर सिंह,विधायक सत्यपाल सिंह राठौर,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह,अपर जिलाधिकारी, तहसीलदार राकेश कुमार,क्षेत्राधिकारी अलीगंज विक्रांत दुवे,गजेंद्र सिंह चौहान,गोपाल शर्मा, रामकिशोर यादव,पूर्व आईएएस अवधेश सिंह राठौर,विकास गुप्ता,के अलावा पांचों थानों के थानाध्यक्ष,पुलिसबल पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के सेनिकों ने शहीद के शव पर पुष्पचक्र व पुष्प चढ़ाकर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।शहीद भूपेंद्र सिंह राठौर को मुखाग्नि उनके छोटे भाई राजन ने दी।श्रद्धांजलि देने वालो में विजय सिंह राठौर,कुशलपाल सिंह,डॉ0एस एम नईम, जितेंद्र सिंह,जीतू,सूरज सिंह,कुलदीप सिंह,दुल्ला,बिट्टू,के अलावा हजारों लोग उपस्थित थे।शहीद के अंतिम संस्कार के स्थल और वहाँ की व्यवस्था को स्वयं क्षेत्राधिकारी विक्रांत दुवे अपने सर्किल के पांचों थानों के थानाध्यक्ष, प्रेमपाल सिंह कोतवाल, सुनील श्रीवास्तव कोतवाल,कृष्ण कुमार थानाध्यक्ष,साहब सिंह,व राजा का रामपुर थानाध्यक्ष संजय राघव के साथ सभाल रखा था।रिपोर्ट देवेंद्र शर्मा देवू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *