*वर्षा से किसानों के नुकसान की मदद के लिए विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र*
चौतरफा,लगातार हुई भारी वारिश के प्रकोप से किसानों की फसलों में पानी भर जाने के कारण किसानों की बाजरा गोभी आलू सरसों धान मूंग उड़द की सभी फसलें तबाह हो गई। किसानों में वर्षा को लेकर त्राहि-त्राहि मच गई,पीड़ित किसान प्रशासन की तरफ टकटकी बांधे अपने नुकसान की भरपाई के लिए गुहार लगा रहा है। अपनी फसलों के नुकसान की समस्या को लेकर विधानसभा क्षेत्र अलीगंज के किसानों ने क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर से मिलकर अपनी फसलों के नुकसान के बाबत जानकारी दी, किसानों की पीड़ा को सुनकर विधायक जी द्रवित हो उठे,उन्होंने किसानों को ढांढस बंधाते हुए कहा की हम भी एक किसान के बेटे हैं, और किसानों के दर्द को हमसे ज्यादा बेहतर कोई नहीं समझ सकता।उन्होंने किसानों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए स्थानीय प्रशासन से मिलकर उनकी फसलों में हुए नुकसान की पूरी जांच कराकर उपलब्ध कराने को कहा साथ ही अपने क्षेत्र के किसानों की फसलों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए अपने ओजस्वी मुख्यमंत्री योगी जी को पत्र लिखकर उनसे भुखमरी के कगार पर खड़े अन्नदाता की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निवेदन किया है।रिपोर्ट देवेंद्र शर्मा देवू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *