*हमें अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिये।* *(योगी आदित्यनाथ)*
*जवाहर तापीय विद्युत परियोजना में 1320 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।*
*एटा में 255 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास।*
एटा। जवाहर तापीय परियोजना के परिसर में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अर्न्तगत उत्तर प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद एटा को दी, दो अरब 33 करोड 44 लाख रूपये की 255 योजनाओं की सौगात।उन्होनें कहा कि एटा जनपद जोकि पूर्व में काफी पिछडा जनपद के नाम से जाना जाता था,लेकिन आप लोगों ने यहॉं विधान सभा चुनाव में चारों सीटे जिताकर विकास की दृष्टि से वर्तमान में जनपद एटा को उत्तर प्रदेश के अग्रणी जनपद की श्रेणी में लाकर खडा कर दिया है। विधान सभा चुनाव के उपरान्त जनपद एटा में मेरा यह मेरा पहला आगमन है। *उन्होनें जलेसर कस्बे का नाम लेते हुए कहा कि आज विश्व में जलेसर के घंण्टों का डंका बज रहा है।* अपने प्रधानमंत्री मोदी जी की शान में कसीदे पडते हुए योगी जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत में आजादी से पूर्व भारत को गुलामी में जकडने वाले ब्रिटेन को पछाडते हुए विश्व के पांच अर्थ व्यवस्था वाला देशों में सामिल हो गया है। यह भारत के लिए गौरव की बात है। उन्होंने जवाहर तापीय परियोजना के विषय में बताते हुए कहा कि यह योजना 12300 करोड की लागत से बनाई जा रही है। जिसमें 1320 मेगावाट विधुत का उत्पादन होगा। जोकि एटा जनपद के लिए ऐतिहासिक कदम है। उन्होनें बताया कि एटा जनपद के प्रतिनिधियां सांसद एव विधायकों के अथक प्रयासों से इस जनपद को मेडिकल कालेज की सौगात देकर हमारी सरकार ने इस क्षेत्र के मरीजों को बेहतर इलाज देने के वायदे को पूरा किया हैैै। प्रधानमंत्री जी के द्वारा भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को अमृृृृत महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। उससे विकास की गति को बल मिला है। कोरोना काल खण्ड का जिक्र करते हुए योगी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश के बैज्ञानिकों ने विश्व के तमाम समृद्धशाली देशों की तुलना में सर्वप्रथम कोरोना बैक्सीन का निर्माण कर देश की जनता के प्राणों की रक्षा की। साथ ही 80 करोड जनता को फ्री राशन देकर उनको परिवारों को भोजन देने की व्यवस्था की। प्रदेश के युवाओं के प्रति गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जी ने बताया कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने स्किल डपलबपमैट के माध्यम से युवाओं को नौकरी और व्यवसाय बिना किसी भेद भाव के देने का संकल्प दौहराया। उन्होनें कहा कि एटा की पहचान अब गुण्डें माफियों के नाम से नहीं बल्कि विकास के नाम पर प्रदेश में अपनी ख्याति अर्जित की पहचान से जाना जाएगा। उन्होनें कहा कि अपराधी और माफियों के खिलाफ जीरो टोलेरेंस की नीति के आधार पर हमारी सरकार कार्यवाही करती रहेगी। प्रदेश के विकास के लिए हमारी सरकार कभी भी पैसों की कमी नहीं आने देगी। इस कार्यक्रम मेें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास के छात्र छात्राओं को मंच पर ही स्मार्ट फोन वितरित कर उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही प्रधानमंत्री आवास पाने वालों को उनके मकानों की चाबी सौपी। इसके अलावा बालपुष्टाहार,ऑगन वाडी की महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर उनके अच्छे कार्यो की सराहना की। इस कार्यक्रम में एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भईया,सांसद मुकेश राजपूत,राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव,एमएलसी आषीष यादव आशू, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर,सदर विधायक विपिन बर्मा डेविड,मारहरा विधायक बीरेन्द्र सिंह लोधी जलेसर विधायक संजीव दिवाकर,के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन मंच पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर डा0 अशोक रतन शाक्य,विजेन्द्र सिह चौहान चैयरमैन जैथरा प्रमोद गुप्ता बीरेन्द्र प्रताप सिंह,अम्बरीष सिंह राठौर संयोजक प्रबुद्व जिला भाजपा आदि भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा लाभार्थी उपस्थित रहे।रिपोर्ट देवेंद्र शर्मा देवू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *