भिण्ड मिहोना।भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एवं एसडीओ पी लहार के मार्गदर्शन में आने वाले त्यौहार दीपावल त्योहार को दृष्टिगति रखते हुए जन सामान्य की सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए एक मुखबिर ने थाना प्रभारी को सूचना दी की एक घर में अवैध रूप से फटाखों का भंडारण किया गया है तत्काल थाना प्रभारी ने एक टीम गठित कर मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पुलिस फोर्स को भेज दिया गया पुलिस मुखबिर के बताए हुए उस स्थान पर पहुंच कर पुलिस ने उस घर की तलाशी ली तो पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध फाटाखों का भंडार मिला और विस्फोटक सामग्री फाटाके निर्माण एवं भंडार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मिहोना थाना प्रभारी बरूण तिवारी ने बताया की उनकी टीम ने मिहोना मेन बाजार आरोपी के घर से अवैध रूप से बिना लाइसेंस के घर के अंदर भंडारण की गई विस्फोटक सामग्री फटाके जप्त किए गए जब उन पटाखों की कीमत का अनुमान लगाया गया तो पता चला वह फटाके सामग्री 7 लाख रूपये बताई गई मिहोना थाना प्रभारी ने तत्काल अवैध विस्फोटक सामग्री निर्माण एवं भंडारण के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया हैं।

ऊक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मिहोना निरीक्षक वरुण तिवारी, उनि.प्रमोद तोमर, सउनि.हरीश चंद्र, प्रधान आरक्षक शकील मोहम्मद, प्रधान आरक्षक मदन मोहन शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रदीप तोमर, आरक्षक शैलेंद्र यादव, महिला आरक्षक बंदना शर्मा, चालक धर्मेंद्र तोमर, की सराहनीय भूमिका रही।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर भिण्ड मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *