पोरसा।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पोरसा गांधीनगर सेवा केंद्र पर नवदुर्गा महोत्सव के पावन पर्व नवरात्रि पर्व पर बीके रेखा बहन ने सभी चैतन्य देवियों की झाकियां लगाई झांकी की महिमा करते हुए कहाँ हमारी नारी शक्ति आज हर क्षेत्र में कार्य कर रही है सभी के अंदर कोई ना कोई देवी की शक्ति अवश्य ही विराजमान हैं देविमाँ की और सभी मंदिरों में वह आश्रमों में देवियों की झांकी को देखते हुए कहां की जिस प्रकार से हम देवियों के दिन में नवरात्रि पर देवियों की इतनी पूजा अर्चना व्रत आराधना करते हैं अगर हम अपने जन्म देने वाले माता पिता का सम्मान करें उनकी भी पूजा-अर्चना व्रत आदि उनकी लंबी उम्र के लिए व्रत रखें आराधना अर्चना करें उनकी सेवा करे तो यह मंदिर वाली देवी अभी हमें प्रसन्न होकर अवश्य ही आशीर्वाद प्रदान करेंगी यहीं हमारा सबसे बड़ा तीर्थ होंगा हम सब आज अपने घर से अपने बड़े बुजुर्गों से अपने माता-पिता से उनका आशीर्वाद लें अपने माता पिता के लिए मंगल कामना करते है कि वह सदा स्वस्थ रहे उनकी लंबी आयु के व्रत और पूजा पाठ करें बीके रेखा बहन ने सभी भाई बहनों से प्रतिज्ञा कराई और कहां अगर चाहते हैं कि नवरात्रि में हमें सभी नौ देवियों का आशीर्वाद प्राप्त हो उसके लिए हमें अपने माता-पिता का सर्वप्रथम आशीर्वाद प्राप्त होना बेहद आवश्यक है अगर माता-पिता प्रसन्न हो जाएंगे तो मंदिर वाली देवी मां तो अपने आप ही प्रसन्न हो जाएंगी और हमें आशीर्वाद और वरदानो से भरपूर अवश्य ही करेंगी जय माता दी के जयकारे भी लगाये गये नवरात्रि में सभी देवी शक्तियां प्रकट होकर हम सभी भक्तों की रक्षा करती हैं और हमारे सभी के रुके हुए कार्य बिगड़े हुए कार्यों को भी बनाती हैं इसलिए महिला पुरुष बच्चे भी नवरात्रि के 9 दिनों तक व्रत रखते हैं जिससे उनके परिवार में सुख शांति बनी रहे और उनके रुके हुए कार्य मैं कोई वाधा न आए कार्यक्रम के बाद सभी भाई बहनों ने नौ देवियों की आरती उतारी एवं प्रसाद वितरण किया।
शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *