रतलाम। जिले में नए वर्ष में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे है। हादसों में आए दिन लोग अकाल मौत का शिकार हो रहे हैं। झाबुआ मार्ग पर मात्र तीन घंटे के अंतराल में दो सड़क हादसे हो गए। इनमें चार युवकों की मौत हो गई जबकितीन युवक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहला हादसा मंगलवार शाम झाबुआ मार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब साढ़े छह किलोमीटर दूर ग्राम तितरी में वाइन फैक्ट्री के पास हुआ। इसमें दो बाइक की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई।

इससे एक बाइक पर सवार 21 वर्षीय अजय वसुनिया उर्फ राहुल पुत्र दिनेश वसुनिया निवासी ग्राम तितरी व दूसरी बाइक पर सवार 19 वर्षीय अभिषेक गरवाल पुत्र शांतिलाल गरवाल निवासी ग्राम कलमोड़ा फंटा थाना बिलपांक की मौत हो गई। अभिषेक के साथ बाइक पर सवार उसका साथी 25 वर्षीय भोला गरवाल पुत्र हीरालाल गरवाल व 18 वर्षीय किशोर डामर पुत्र बलराम डामर दोनों निवासी कलमोड़ा फंटा घायल हो गए।

दूसरा हादसा भी झाबुआ मार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर ग्राम रानीसिंग नाका के पास हुआ, जहां ट्रक व कार की भिड़ंत हो गई। इससे कार में सवार 20 वर्षीय राहुल गुर्जर पुत्र कैलाश गुर्जर निवासी ग्राम डाबड़ी थाना रावटी व 30 वर्षीय राजू गामड़ पुत्र बुआरसिंह गामड़ निवासी ग्राम भाभरापाड़ा थाना पेटलावद जिला झाबुआ की मौत हो गई ।

इनका साथी सुलतान डोडियार पुत्र रामजी डोडियार निवासी ग्राम कुम्हारिया थाना रावटी जिला रतलाम घायल हो गया। रात करीब सवा ग्यारह बजे सुलतान को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद स्वजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। पुलिस के अनुसार बुधवार को चारों मृतकों के शवों का मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिए गए।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *