भिण्ड के रौन ब्लॉक में पदस्थ वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एसएडीओ राकेश शर्मा का एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में एसएडीओ शर्मा रात्रि के समय शासन द्वारा किसानों को वितरित की जाने वाली सरसों की किट से भरी बोरी उठाते हुए दिख रहे हैं इस दृश्य को रात्रि के समय स्थानीय युवक मोबाइल में कैद कर लेते हैं। इस पूरे मामले को ग्रामीण रात्रि के समय किसानों के हक की सरसों चोरी करके बेचने का आरोप लगा रहे हैं जबकि एसएडीओ सरसों की बोरी सुरक्षित किए जाने की बात कर रहे हैं। इस पूरे मामले को संदेह की नजर से देखा जा रहा है। कृषि उपसंचालक द्वारा इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ये पूरा मामला रौन ब्लॉक के गौरई का है 4 अक्टूबर की रात्रि 11:00 बजे एसएडीओ शर्मा अपने चार पहिया वाहन से आते हैं। माल गोदाम का ताला खोलते हैं और गेट के पास रखी बोरी को उठाकर बाहर निकलते हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर अपने अपने मोबाइल के कैमरे में एसएडीओ शर्मा व उनकी कार एवं सरसों की किट से भरी बोरी को कैद कर लेते हैं। मोबाइल का वीडियो बनाते देख युवक और एसएडीओ के बीच सीधी बहस होती है। यह वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले की जांच शुरू हो चुकी है कृषि विभाग के उपसंचालक शिवराज सिंह यादव गौरई पहुंचे। यहां ग्रामीणों के बयान लिए। कृषि विभाग में पदस्थ कर्मचारियों से बात की व स्टॉक रजिस्टर देखा। सरसों के माल की जांच की। जांच रिपोर्ट कलेक्टर को दी जाएगी उप संचालक कृषि का कहना है मामले की जांच के बाद निर्णय लिया जाएगा। इस पूरे मामले में एसएडीओ शर्मा ने मीडिया से मोबाइल पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि गांव के एक दो युवक जबरन दबाव बनाते हैं। रात्रि के समय मैं निमंत्रण से वापस लौट कर आया। गोदाम के चैलन के पास एक बोरी सरसों के किट की रखी थी। उस बोरी को सुरक्षित रखने के लिए मैंने चाबी निकाली और आवास परिसर में सुरक्षित की। ये सब को गलत तरीके से पेश किया गया है। वीडियो बनाकर कुछ लोग भ्रम फैलाकर बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर भिण्ड मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *