जिला भिण्ड के लहार थाना क्षेत्र में दो रेत खदानों पर अवैध डंप होने पर विवाद हो गया। विवाद की बढ़ने की सूचना लहार पुलिस को मिलते ही लहर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद विवाद थम गया। इधर भिंड में रेत का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को भारौली थाना पुलिस ने जप्त कर लिया है दोनों ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बारिश के सीजन में रेत पिछले 3 महीने से रेत खदानों से रेत का उत्खनन पर रोक लगी थी। एनजीटी के नियम अनुसार जुलाई से सितंबर तक रेत को नदी से सीधे नहीं निकाल सकते थे हालांकि सिंध का जलस्तर बढ़ा होने की वजह से अभी भी रेत की खदाने शुरू नहीं हो सकी। सिंध नदी के गांव किनारे बीहड़ों में बारिश के सीजन में रेत माफियाओं द्वारा रेत का अवैध भंडारण कर रखा था। पिछले रोज अमायन थाना पुलिस ने साढ़े दस लाख रुपए की रेत के भंडारण को जब्त कर कार्रवाही की थी। इससे पहले असवार थाना क्षेत्र, मिहोना व नयागांव थाना क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करते हुए वाहनों को जप्त किया गया इस प्रकार की कारवाही को देखते हुए पुलिस को देख माफिया ट्रक लेकर भागे। लहार थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम को सिंगरौली और बैड़ागांव के रेत माफियाओं में विवाद गहरा गया। दोनों ही रेत माफिया अपने अपने रेत भंडार से रेत का परिवहन करना चाहते थे एक दूसरे के डंप पर जाने वाले वाहनों को रोक रहे थे इस बात को लेकर जो विवाद गहराया तो यह सूचना लहार थाना पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को आता देख वाहन चालक मौके से भाग निकले। इस तरह पुलिस की सतर्कता से विवाद गहराने और अपराध घटित होने से पहले रोका जा सका। पिछले दिनों से रेत वाहनों पर होने वाली कार्रवाई से रेत का कारोबार कह रहे ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप मचा है भारौली थाना पुलिस ने बीती रात दो ट्रैक्टरो को जब्त करने की कार्रवाई की है। भारौली थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनीता गुर्जर ने अवैध तौर पर रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 30 एबी 9585 और एमपी 30 एबी 3022 को जब्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की है।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर भिण्ड मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *