भिण्ड: जिला भिण्ड में जारी है रात्रि चेकिंग अभियान। जिसमें कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे तथा नगर पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी जी के नेतृत्व मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा इंदिरा चौक, एमजेएस मेला ग्राउंड, लहार चुंगी, चौधरी मोड़, गौरी सरोवर ,नयापुरा ,खटीक खाना ,शास्त्री चौक, परेड चौराहा, हॉकर जॉन, धनवंतरी कॉम्प्लेक्स, भीम नगर, आर्य नगर, अटेर रोड, बेटी बचाओ चौराहा आदि स्थानों पर रात्रि में बल के साथ चेकिंग की चेकिंग के दौरान यहां वहां खड़े मिले लोगो से रात्रि में खड़े होने का कारण पूछा , शराब पीकर वाहन चलाने वालो को चेक किया ।शराब पीकर वाहन चलाने वाले 3 लोगों पर कार्यवाही कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत तीन मोटरसाइकिल जप्त की।

शराब पीकर वाहन चलाने वाले इन चालकों पर हुई कार्यवाही।

1-आरोपी के कब्जे से 1 पल्सर मोटरसाइकिल काले रंग की एमपी 30 एमजी 7178 जप्त की।

2-आरोपी के कब्जे से एक प्लैटिना मोटरसाइकिल बिना नंबर की जप्त की।

3-आरोपी के कब्जे से एक हीरो होंडा पैशन प्रो एमपी 30 एमसी 3736 जप्त की।

कोतवाली पुलिस की अपील हैं कि शराब पीकर वाहन न चलाए।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविंद्र शर्मा, उप निरीक्षक अतुल भदोरिया, प्रधान आर सुनील यादव, तिरवेंद्र, कमल, जितेंद्र यादव, दिलीप सविता, आर अभिषेक यादव, दीपक राजावत, अनिल शर्मा, दिलीप शाक्य, राहुल राजावत, राहुल सिकरवार आदि शामिल रहे।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *