भिंड में विजयादशमी पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन कार्यक्रम विधि विधान से कराया गया। भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान समेत जिले के आला अधिकारीयो ने सशस्त्र पूजन में हिस्सा लिया। इस दौरान वैदिक विधान से अस्त्र सशस्त्रों की पूजा अर्चना कर हवन कराया गया। पूजन कार्यक्रम के पश्चात भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बंदूक से हवाई फायर किया इसके साथ ही कद्दू को तलवार से काट कर बली परंपरा का निर्वाहन भी किया।ये सशस्त्र पूजन भिण्ड पुलिस मुख्यालय समेत जिलेभर के सभी थानों में संपन्न कराया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व के रूप में मनाए जाने की प्रेरणा देते हुए एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस जवानों समेत भिंड जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। साथ ही सुख समृद्धि की कामना भी की। पूजन कार्यक्रम के दौरान मौजूद पुलिस बल को संदेश देते हुए कहा कि सदियों से विजयदशमी पर्व मनाया जा रहा है ये पर्व अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक का पर्व है हम सभी धर्म के पक्ष की जीत दिलाने के कार्य करते हैं पीड़ित के साथ अन्याय हो समाज में अच्छाई की जीत होती रहे इसी सेवा भाव से हर पुलिस जवान मैदान में डटा रहता है तथा उन्होंने जिले वासियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। दशहरे पर शस्त्र पूजन करने का रिवाज काफी पुराना है ऐसे में हम हमेशा शस्त्रों के साथ रहने वाले पुलिस के जवान शस्त्र पूजन से कैसे पीछे रह सकते हैं ऐसी मान्यता है कि इस दिन भी जो काम किया जाता है उसमें विजय यानी सफलता मिलती है वर्षों से चली आ रही इस परंपरा का निर्वहन करते हुए शस्त्र पूजन में सर्वप्रथम पुलिस लाइन में रखे शस्त्रो का विधि विधान से पूजन किया गया इस पश्चात पौराणिक परंपरा का निर्वहन करते हुए एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा तलवार से कद्दू के बकरे की बलि दी। जिसके बाद अधिकारियों द्वारा खुले प्रांगण में हवाई फायर किया गया।

शिवकुमार संवादादता दैनिक अच्छी खबर भिंड मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *