भिंड जिले में इन दिनों जुआरियों का गिरोह सक्रिय है। उत्तर प्रदेश के जालौन, इटावा, झांसी, कोच व समथर के जुआरी भिंड में जुआ के फड़ लगवा रहे हैं। वे हर रोज चार पहिया वाहन से आते हैं और फड़ जमाते हैं। ऐसा ही कुछ युवकों को भिंड जिले के आलामपुर थाना पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों से स्कार्पियो वाहन व नकदी 1.19 लाख बरामद किए गए। आलमपुर पुलिस ने सात लोगों को जुआ एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बनाया है।आलमपुर थाना प्रभारी केदार सिंह यादव के मुताबिक आलमपुर कस्बे के नजदीक चौहान ढाबा के पास बने कमरे में जुआरियों ने फड़ जमाया था। यह सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। यहां जुआ खेलते हुए पाया गया। यह मामला रात्रि के समय का है पुलिस की दबिश में देवेश पुत्र सुरेश दुबे निवासी समथर जिला झांसी, रामू पुत्र रामप्रकाश नाई दबोह, शमशाद खान पुत्र जफ्फार समथर, जीतेंद्र पुत्र समरथ सिंह राजावत दबोह, अनिल पुत्र जनक सिंह कौरब ढोड थाना पड़ोखर, देवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र इंद्र भूषण सिंह कौरब फकिन थाना समथर,उदय सिंह पुत्र राम सिंह कौरब सोहन थाना पड़ोखर को पकड़ लिया। इन सभी आरोपियों से एक स्कार्पियो कार और एक लाख उन्नीस हजार नगदी बरामद कर ली। पुलिस को इन आरोपियों से एक स्कार्पियो कार भी मिली। पकड़ी गई स्कार्पियो कार की कीमत चौदह लाख आकी गई है।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *