बदायूं जनपद के ब्लाक कादरचौक के गांव इंदिराई बौंदरी और भकोड़ा में जमकर घोटाले बाजी सामने आ रही है सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया गया है यहां पर पैसा किस काम पर निकाला गया है कुछ भी नहीं दर्शाया गया है सिर्फ फर्म का नाम डालकर पैसा दिया गया है कार्यों का कोई विवरण नहीं खोला है यह संदेह के घेरे में आता है वहीं कई कार्यों का पेमेंट प्रधानों ने अपने खाते में निकाला है वही यहां पर बने पंचायत भवन भी बहुत ही घटिया सामग्री से बनाए गए यहां पर कहना गलत ना होगा इन ग्राम पंचायतों में सरकारी धन का खुला दुरुपयोग किया गया है यह देखिए नजारा इंदराई का पंचायत भवन है यहां पर अभी बहुत ही कार्य अधूरे पड़े हैं पैसा निकल चुका है वही यहां नालियों के नाम पर काफी धन को निकाला गया है और यह नजारा ग्राम पंचायत बौंदरी का है यहां पर तो आप देखकर हैरान रह जाएंगे यह ग्रीन पार्क आप देख रहे हैं सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है एक तालाब को ग्रीन पार्क बना दिया और उसमें कुर्सियां डाल कर पैसा हजम कर लिया इसे आप क्या कहेंगे यह तालाब हे या ग्रीन पार्क वहीं इस पार्क में ग्रामीण कंडे थोपते हैं और पंचायत घर में अभी सीलन आ रही है पूरा प्रिंट खराब है फर्नीचर के नाम पर जमकर उगाई की गई और बात करें भकोड़ा की तो यहां पर भी सरकारी धन का खुला दुरुपयोग किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *