नगर पंचायत अलापुर में 5 वर्षों में क्या विकास कार्य चेयरमैन ने कराये हैं यह आज इस रिपोर्ट में आप देखेंगेबदायूं जनपद की नगर पंचायत आलापुर में 5 वर्षों में चेयरमैन द्वारा क्या विकास कार्य कराए गए हैं यह हम आपको बताने जा रहे हैं इस खास रिपोर्ट में यहां बता दें ककराला चौराहे का सौंदर्य करण प्रमुख है उसे लाइटों से सजाया गया है और सड़क किनारे इंटरलॉकिंग की गई है नगर में जगह-जगह 50 से 60 सड़कों का निर्माण कराया गया है जिसमें इंटरलॉकिंग भी बिछाई गई है एक एमआरएफ सेंटर का निर्माण भी कराया गया है नगर में 3 पिंक शौचालय और ४ सार्वजनिक शौचालय बनाए गए हैं मेन मार्केट में भी रोड को बहुत ही अच्छे तरीके से बनाया गया है पंचायत कार्यालय के सामने इंटरलॉकिंग भी बिछाई गई इसके साथ ही साफ सफाई व्यवस्था सुंदर करने के लिए चार ट्रैक्टर दो टेपर भी खरीदे गए हैं घर-घर पानी की टंकी की सप्लाई पहुंचाई गई है वही 25 से 30 हैंड पंप नये लगाए गए हैं और इतने ही रिबोर कराये गये हैं वही कोरोना काल में भी चेयरमैन द्वारा नगर वासियों की गुप्त तरीके से सहायता की गई है चेयरमैन पुत्र अजहर अली ने यह सब जानकारी हमें उपलब्ध कराई है इतना सब विकास को देखते हुए भावी प्रत्याशी अजहर अली अब जनता से इसका फल लेने की उम्मीद लगाए बैठे हैं चेयरमैन प्रतिनिधि अजहर अली का कहना है इस बार बहुत ही कम बजट मिला उसके बाद भी हमने नगर में बहुत विकास कराया है और जनता पर उन्हें पूरा भरोसा है आगे उनका पूरा साथ देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *