पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को भारत रत्न मिले- अनामिका चौधरी

प्रयागराज!
एकात्म मानववाद के प्रणेता ,जन जन के लोकप्रिय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर श्रीमती अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय पार्टी उत्तर प्रदेश ने गंगा विचार मंच तथा क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठकर सुशील भारतीके आवास पर उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया !
इस अवसर पर अनामिका चौधरी ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी का जीवन बहुत ही कष्टों से भरा रहा है ,बचपन में ही माता पिता की साया सर पर से उठ गया था,पढाई के लिए उन्हें उनके मामा राधारमण के पास भेज दिया|पढाई में सदैव अव्वल आने के कारण सीकर के महाराज और घनश्याम दास बिडला ने दीनदयाल जी को स्वर्ण पदक तथा छात्रवृति प्रदान किया था|
उनकी उच्च शिक्षा कानपुर में लिया और यहीं पर उनकी मुलाकात श्री सुंदर सिंह भंडारी तथा बलवंत महासिघे से हुई और यहीं से पंडित जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ म प्रचारक बनने का निर्णय लिया और उन्हें1955 म उत्तर प्रदेश का प्रांत प्रचारक बनाया गया|
पंडित दीनदयाल जी ने एकात्म मानववाद,अखंड भारत,पुस्तक व राष्ट्र धर्म तथा पांचजंय जैसी पत्रिका निकाल कर अपने विचारों को दूसरों तक पहुँचाई|
आज नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी उनके आदर्शों पर चलकर भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं|
. माननीय नरेंद्र मोदी जी पंडित दीनदयाल जी के आदर्शो पर चलकर उनके नाम पर बहुत सारे योजनाओं का शुभारंभ किया जिसका लाभ अंतिम पायदान पर खडे जन-जन तक को मिला है |
श्रीमती अनामिका चौधरी ने भारत सरकार से पंडित जी को भारत रत्न देने की मांग किया है|
पुष्प अर्पित करने वालों में रॉयल हाउस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक भुवनेश्वरी प्रसाद सक्सेना टीम लीडर ,सुशील भारती उर्फ शिल्लू गिरी, संजय श्रीवास्तव जिला संयोजक गंगा विचार मंच, कार्यक्रम संयोजक सोमनाथ मिश्र ,मनाली मिश्रा, मंदाकिनी मिश्रा ,राकेश मिश्रा ,अर्चना पांडे, अमित सिंह ,प्रेमलता मौर्या ,दुर्गेश नंदिनी ,सोनू अरोरा, अजय द्विवेदी ,अन्नू निषाद, रोहित यादव, नेहा केसरी, विजय केसरी, नीलम शुक्ला, सविता सिंह, शगुन सिंह, आस्था तिवारी, शीतल शुक्ला, आनंद जायसवाल, सचिन मिश्रा, कैलाश नाथ दत्ता ,दिनेश श्रीवास्तव, राहुल मिश्रा, पूर्व पार्षद शिवा त्रिपाठी ,मनीष गिरी, हरिओम गिरी, अरुण भटनागर, अन्नपूर्णा मिश्रा, रामजी मिश्रा, कैप्टन सुनील निषाद आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *