तालाब पर हुए अतिक्रमण को एसडीएम ने हटवाया घूरपुर प्रयागराज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चिल्ली राजापुर में लगभग 4 एकड़ के तालाब पर चारों तरफ से अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण हटाने हेतु उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई थी। न्यायालय के आदेश पर एसडीएम करछना गणेश प्रसाद कनौजिया नायब तहसीलदार एवं लेखपालों को लेकर घूरपुर थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार मय फोर्स दोपहर में चिल्ली गांव पहुंचे तो पूरे गांव में सनसनी मच गई। सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करके यूकेलिप्टस की बागवानी की गई थी। जिसे एक बार कटवा कर बेच लिया गया। दोबारा पुनः बागवानी तैयार की गई है। जेसीबी से बागवानी को नष्ट किया गया एवं सरकारी जमीन चिन्हित कर खाली करने का निर्देश दिया। उसके बाद तालाब किनारे बने एक गौशाला एवं सुलभ शौचालय को भी ढहाया गया। उसके गांव बाद गांव में घूम कर एसडीएम एवं थानाध्यक्ष की टीम ने पूरे गांव को 2 दिन में अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया। सभी लोगों को अपने से अपना सामान सुरक्षित हटा लेने का निर्देश दिया और कहा कि यदि जो नहीं हटाएगा तो उसे जेसीबी से नष्ट करवा दिया जाएगा उसके जिम्मेदार आप होंगे। शिकायत के अनुसार लगभग 20 लोगों द्वारा तालाब पर अतिक्रमण किया गया है। एसडीएम ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि जो भूमिहीन है और तालाब के किनारे बसे हुए हैं उन्हें चिन्हित कर मुख्यमंत्री आवास से लाभान्वित किया जाए। एसडीएम करछना ने लेखपाल को यह भी निर्देशित किया कि सरकारी जमीन पर यूकेलिप्टस का उत्पादन कर बेची गई रकम का आकलन कर उसकी रिकवरी कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *