रिसौली/बदायूं/आकाशदीप/ , झांकी कलाकार लकी की मौत एक पहेली बन गई है, लकी के घर बालो ने अमित किन्नर सहित उसके परिजनों पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है पुलिस जांच कर रही है, बैसे अन्य झांकी कलाकारों की माने तो यहां। तक चर्चा है कि लकी अमित एक पल को भी अलग नहीं होते थे, दोनों ही झांकी के अच्छे कलाकार थे और अधिकतर कासगंज की जागरण पार्टी में काम करते थे, उझानी बाजार कला में दोनों रहते थे खाली समय में दुकान चलाते थे दोनों बहुत ही प्यार से रहते थे अपुष्ट ख़बरों के अनुसार लोगों कहना था कि दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली थी, सूत्रों का कहना है कि लकी और अमित में किसी बात को लेकर अनमन हो गई, और अमित लकी को छोड़ कर किन्नरों के साथ चला गया बस अमित को यह जुदाई बर्दाश्त नहीं हुई, ऐसी लोगों में चर्चा है, मगर लकी के परिजनों ने अमित तथा उसके परिजनों पर उकसाने पर आत्महत्या करने की रिपोर्ट लिखाई है, पुलिस गहराई से जांच कर रही है जांच में ही निकल कर आयेगा की आत्महत्या लकी ने क्यों की बरहाल लकी की मौत ने कलाकार परिवार को हिला कर रख दिया है, क्योंकि कलाकार एक दम नहीं बन जाते,समय लगता है, पर मुहब्बत करने बालो को लकी की मौत सबक है कि इतनी मुहब्बत भी ठीक नहीं कि जुदाई में आत्महत्या कर ली जाए, नवयुवकों सोचना होगा कि आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है,यह जीवन पुनः नहीं मिलने बाला, इस लिए नौजवानों को समझना होगा,,,,समाज में युवा पीढ़ी की आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है, इसे रोकना होगा,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *