भोपाल: आज से मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल लैब टेक्नीशियन अपनी 13सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (हेल्थ सर्विसेस) म.प्र. के आह्वान पर मेडिकल लैब टेक्नीनिशयन, लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट इस हड़ताल में शामिल हैं। अपनी मांगों को लेकर इंदौर के लेब टेक्नीशियन आज CMHO ऑफिस पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।

13 सूत्रीय मांगें

1.पदनाम परिवर्तन मेडिकल लैब ऑफीसर/मेडिकल लैब टेक्नीकल ऑफीसर

2.ग्रेड पे 2800 से 4200 करना

3.प्रमोशन चैनल

4.संविदा लैब टेक्नीशियनों का नियमितिकरण

5.टेक्नीशियन असिस्टेंट/लैब असिस्टेंट का ग्रेड पे 2800

6.लैब अटेंडेंट का ग्रेड पे 2400

7.70, 80, 90 प्रतिशत वेतन को 100 प्रतिशत वेतन 2 वर्ष की परीक्षा नियम पूर्व की तरह किया जाए

8.नियमित पदों की संख्या बढ़ाना एवं पूर्व रिक्त पदों की शीघ्र भर्ती

9.लैब टेक्नीशियनों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जाएं

10.रिस्क अलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता

11.नॉन प्रेक्टिस अलाउंस, प्राइवेट प्रेक्टिस एवं बेसिक जांचों के साथ लैब चलाने की अनुमति

12.लैब में कार्य समय और लक्ष्य की पुन: समीक्षा पर नई गाइडलाइन निर्धारित हो।

13.प्रदेश में लैब टेक्नीशियनों की भर्ती आउटसोर्स या अस्थायी रूप से नहीं करते हुए नियमित पदों पर भर्ती की जाए।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *