अलापुर। ककराला में फर्जी मदरसों की शिकायत मिलने के बाद मदरसा बोर्ड ने मदरसा आधुनिकीकरण योजना का लाभ लेने वाले सभी मदरसों की जांच की जा रही है। इस योजना में 7442 मदरसे शामिल हैं। इनकी शैक्षिक गुणवत्ता का भी मूल्यांकन होगा।. ककराला में एक फर्जी मदरसा अल फरोग का खुलासा हुआ है। यह मदरसा आधुनिकीकरण योजना में दस्तावेजों के आधार पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर पूरे मामले की जांच पड़ताल कराई जाए तो मामला खुलकर सामने आएगा। फर्जी मदरसे का संचालन दिखाकर अधिकारियों की मिलीभगत से बरसों से सरकारी धन का लाभ लिया जा रहा है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मदरसा के खिलाफ कड़ा एक्शन ले। तो सब सामने आजाए गा। यहां तक कि खंड शिक्षाधिकारी और नगर पालिका परिषद ककराला के अधिशासी अधिकारी द्वारा नामित अवर अभियंता ने इस बन्द मदरसा पर अपनी जांच आख्या रिपोर्ट लगा दी। उपजिलाधिकारी सदर अगर इस मदरसा का भौतिक सत्यापन करें। तो और ऐसे ही ककराला में फर्जी मदरसे सामने आएंगे। शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने भी इससे पहले ढाई करोड़ का खुलासा किया था। मगर बह मीलीभगत से फाइल दब गयी। इस मदरसा की जांच सही तरीके से हो तो मदरसा अल फरोग में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आएगा। मान्यता कक्षा एक से कक्षा 10 तक मगर कमरा एक भी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *