रिसौली(पत्रकार आकाशदीप सिंह) आज बिल्सी कोतवाली परिसर में कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने सभी पुलिस स्टाफ की बैठक की, बैठक में बोलते हुए कोतवाल श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करे, इनमें से अगर अपराध छोड़ चुका है तो उसे रोज कोतवाली, चौकी पर शाम को आकार हाजिर होने को कहें, कोतवाल ने कहा कि सभी रात्रि गश्त जिम्मेदारी से करें लापरवाही पर कार्रवाई को तैयार रहें, कोतवाल ने सभी एसआई, मुख्य आरक्षी से वीट, तथा क्षेत्र के बारे में जानकारी ले आवश्यक दिशानिर्देश दिए इस अवसर पर एसएसआई श्यामवीर सिंह,जुगेश चौहान,सोवीरसिहं, सत्यवीर सिंह, मुख्य आरक्षी,आरक्षी, महिला आरक्षी उपस्थित थे