मालनपुर : तुलसी केवल पौधा ही नहीं बल्कि धरा के लिए वरदान है

शिवाजी पब्लिक स्कूल में छात्रों को दिए तुलसी के पौधे और समझाया तुलसी का महत्व

मालनपुर / औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के समीप संचालित शिवाजी पब्लिक स्कूल में शनिवार को तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्रों को तुलसी के महत्व को बारीकी से समझाया गया इस अवसर पर बच्चों ने धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किएl बच्चों ने स्कूल चलो अभियान को लेकर नाटक का मंचन किया नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कृष्ण लीला भजन इत्यादि कार्यक्रम किएl कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित कर की गई कार्यक्रम में शिवाजी पब्लिक स्कूल और बंटू ढाबा संचालक वरिष्ठ समाजसेवी पशु प्रेमी दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने छात्रों को तुलसी का महत्व समझाते हुए बताया कि हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है ऐसी मान्यता है कि प्रतिदिन तुलसी की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि आती है और आर्थिक परेशानियां कम हो जाती हैl तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना गया है इसे घर के आंगन में लगाया जाता हैl ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुलसी पौधे का बहुत ही धार्मिक महत्व है बिना तुलसी के पूजा पूरी नहीं होती है lहिंदू धार्मिक ग्रंथों और पुराणों में तुलसी के पौधे का महत्व बताया गया है उन्होंने बताया कि तुलसी का पौधा चिकित्सीय रूप से भी बहुत फायदेमंद होता है डॉक्टरों के अनुसार तुलसी में विटामिन सी सहित कई ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर के संक्रमण को दूर करने में सहायक होते हैं यह हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता हैl आयुर्वेद में तुलसी को अमृत कहा गया है

सीएमओ शर्मा ने छात्रों को समझाया स्वच्छता का महत्व

कार्यक्रम में मालनपुर नगर परिषद के सीएमओ मनोज शर्मा ने छात्रों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए बताया कि हमें गांधी जी के सपनों को साकार करते हुए स्वच्छ भारत बनाना है आप सभी बच्चे अपने अपने घरों को साफ स्वच्छ रखें और कचरा इधर उधर ना फेंक कर डस्टबिन में ही डालें और स्वच्छता को लेकर अन्य लोगों को भी जागरूक करें उन्होंने बताया कि कोरोना की लहर फिर आ रही है हम सभी को प्रशासन द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन करना है और भीड़भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाना है और मास्क लगाकर ही चलना है सैनिटाइजर का प्रयोग करना उन्होंने बताया कि मैं इस कार्यक्रम को देखकर गदगद हो गया विद्यालय में तुलसी पूजन का कार्यक्रम किया गया है वह बहुत ही सराहनीय है क्योंकि तुलसी का हमारे जीवन में बहुत ही बड़ा महत्व है तुलसी पूजनीय होने के साथ-साथ दवाई का भी काम करती है और उसमें औषधीय गुण होते हैं हम सभी को अपने घरों में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए कार्यक्रम में स्कूल संचालक ने सीएमओ श्री शर्मा को माला पहना कर सम्मानित किया उन्होंने सभी पत्रकार गण और समाजसेवियों को भी माला पहना कर सम्मानित किया समाजसेवी श्री परिहार द्वारा किए जा रहे सामाजिक और पुनीत कार्यों के लिए सीएमओ श्री शर्मा और वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु दत्त शर्मा ने समाजसेवी दिनेश सिंह परिहार को श्रीफल भेंट कर और माला पहना कर सम्मानित किया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *