भिंड। शहर में बुधवार दोपहर क़रीब 1 बजे अटेर रोड पर एक सांप देखा. कुछ जिज्ञासु लोगों ने उसकी त्वचा देखकर इंटनेट पर सर्च किया तो पता चला कि यह ज़हरीली प्रजाति का रसेल वाइपर सांप है, जो दुनिया में तीसरा सबसे जहरीला सांप माना जाता है। सांप के बारे में जानकारी पता चलते ही आसपास मौजूद लोगों के होश उड़ गए। देखते ही देखते अफरातफ़री का माहौल बन गया।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

इसी बीच किसी ने वन विभाग को भी सूचित कर दिया

। साथ ही आने जाने वालों को भी रोक कर रखा। सूचना मिलते ही वनकर्मी मौक़े पर पहुंचे और कड़ी मशक़्क़त कर इस ख़तरनाक रसेल वाइपर सांप को रेस्क्यू कर लिया। यह जहरीला सांप घने वन क्षेत्र में पाया जाता है लेकिन इस घनी आबादी के बीच यह कैसे पहुंचा। यह कहना फ़िलहाल मुश्किल है। नर्मदापुरम में 10 फीट के अजगर का रेस्क्यू, देखें वीडियोअजगर जैसा कलर होता है ।गौरतलब है कि रसेल वाइपर दुनिया में तीसरा सबसे जहरीला सांप माना जाता है। भारत में भी पाए जाने वाले सांपों में यह चार प्रमुख ज़हरीले सांपों की प्रजातियों में शामिल है। रसेल वाइपर काफ़ी गुस्सैल स्वभाव का सांप है। जो दिखने में अजगर और सेंड बुआ स्नेक जैसा होता है। जिसकी वजह से लोग इस पहचान नहीं पाते हैं, लेकिन रसेल वाइपर स्नेक में ह्युमोटाक्सिन नामक विष होता है. यदि ये सांप किसी को अपना शिकार बना ले तो अधिकांश मामलों में अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो जाती है।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *