
मोहम्मद असलम
लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी, संजीव सुमन के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में सुबोध कुमार जयसवाल क्षेत्राधिकारी यातायात एवं प्रभारी यातायात निर्मलजीत यादव द्वारा विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बिना हेलमेट अवैध पार्किंग बिना सीट बेल्ट गलत दिशा में चलने वाले तीन सवारी बिना फिटनेस के विरुद्ध रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज राजापुर चौराहा, एलआरपी चौराहा, छांऊछ चौराहा, सैधरी बायपास तिराहा पर चेकिंग की गई एवं आम जनमानस को यातायात नियमों के बारे में जानकारी एवं जागरूक किया गया तथा बताया गया कि आए दिन सड़क हादसे होते हैं जिसमें लोगों की जान चली जाती है इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी ना होना या जानकारी होने के बाद भी उसका पालन ना करना है। दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें वाहन चलाते समय हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाहन को निर्धारित गति में चलाएं, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें, स्टंट बाइकिंग से बचें, काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग ना करें। गलत दिशा में ना चले, इस तरह यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे। साथ ही रोड के किनारे अपने वाहन आदि ना खड़ा करें एवं रिफ्लेक्टर अवश्य लगाएं साथ ही ट्रैक्टर ट्राली लोडर पिक अप में सवारी न करें ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग केवल कृषि कार्य एवं माल ढुलाई में ही करें। यातायात नियमों की अनदेखी / अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों एवं वाहनों के विरुद् मोटर यान अधिनियम के तहत कुल 175 वाहनों का चालान 10 वाहनों को सीज करते हुए रुपया 107500/आधिरोपित किया गया। साथ ही यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत शहर के विभिन्न विद्यालयों के एनसीसी कैडेटों / छात्र-छात्राओं की कलेक्ट्रेट से रैली निकलकर भ्रमण करते हुए विलोबी मैदान में संपन्न हुई जहां पर एनसीसी कैडेटों/छात्र/छात्राओं (375) को पंपलेट वितरण कर यातायात नियमों को पालन करने के संबंध में बताया गया ।