अलीगंज में दंगल का शुभारम्भ
देश के विभिन्न प्रान्तों से आये पहलवानों को देखने उमडा जनसैलाव
एटा। 15 नवम्वर से अलीगंज के गमां देवी के पास हो रहे दंगल का युवा वसपा नेता जुनैद मियॉं ने बरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र शर्मा देवू की उपस्थिति में अलीगंज में होने वाले ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। लगभग 40-45 वर्षो के उपरान्त अलीगंज नगर में होने वाले दंगल में आये हुए जम्मू कश्मीर,हरियाणा,पंजाव,नेपाल,उत्तर प्रदेश के अलावा क्षेत्रीय पहलवानों की कुश्तियों को देखने जनसैलाव उमड पडा। इस दंगल में जो पहलवान अन्य प्रदेशों से आये है वो पहलवान यु टयूव पर अक्शर जनता देखती है। उन पहलवानों में जावेेद बरी पहलवान जम्मू कश्मीर,लकी थापा नेपाल,सुिमत लखनउ,भोला फर्रूखाबाद,मोंटी हरियाणा,को देखने के लिए भारी भीड जमा रही। जिसमें बच्चों को अतिउत्साहित देखा गया। इस कार्यक्रम के संयोजक शाबिर अली पहलवान मेरठ ने मीडिया को बताया कि आप सभी अलीगंज वासियों की मंशा के कारण मैने यहॉं देश के विभिन्न अंचलो से भारत के विख्यात पहलवानों को लाकर यह दंगल का आयोजन सभी के सहयोग से किया है। उन्होंने बताया कि यहॉं के स्थानीय कमेटी के सदस्यों ने मुझे उस प्रकार का सहयोग नहीं दिया जिसकी मुझे अपेक्षा थी।यदि मैने अपने स्तर से यहॉं के प्रतिष्ठित और संभ्रान्त लोगों से सम्पर्क किया होता तो यहॉं का दंगल और भी ऐतिहासिक होता। उन्होनें स्थानीय मीडिया का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इन परिस्थितियों में यहॉं की मीडिया हमारा सहयोग कर रही है। इसका में जीवन भर आभारी रहॅंूगा। दंगल में प्रमुख रूप से प्रताप चन्द्र जैन पूर्व पहलवान,साधू सिंह यादव,मुकेश यादव,मानसिंह यादव, पंजावी शर्मा,मैजर कुरैशी,अनवार खॉ सहित सैकडों दंगल प्रेमी मौजूद रहे। संयोजक शाविर अली पहलवान ने बताया कि यह दंगल तीन दिनF चलेगा और इसमें देश की प्रख्यात महिला पहलवान भी शिरकत करेगीं।रिपोर्ट देवेंद्र शर्मा देवू।
