बदायूं जनपद के ब्लाक वजीरगंज के ग्राम रोटा में जमकर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है यहां पर प्रधान ने अधिकतर पेमेंट अपने ही खाते में लिया है जो कि नियम के विरुद्ध है चाहे सफाई कार्य का पेमेंट हो और चाहे निर्माण कार्यों का इसके साथ ही नल मरम्मत का भी पेमेंट प्रधान ने कई बार अपने खाते में लिया कार्यों को पारदर्शी करने के लिए ईटेंडरिंग व्यवस्था सरकार ने की है लेकिन प्रधान अपनी मनमर्जी के चलते अपने ही खाते में पैसा निकाल कर कार्य करा रहे हैं यह हम नहीं कहते उनके खाते में गए पेमेंट का सबूत बताता है सोचने योग्य बात है क्या प्रधान नल की मरम्मत करके अपने पैसे लेगा यह निर्माण कार्य स्वयं करेगा राजमिस्त्री भी स्वयं बन जाएगा या फिर सफाई कर्मी भी कई तरह के पेमेंट अपने खाते में लिए हैं यहां यह भी बता दें पंचायत घर में भी और खेल मैदान अन्य कार्यों में घोर अनियमितताएं बरती गई है कोई भी कार्य पूर्ण संतुष्टि वाला नहीं है आप स्क्रीन पर देख रहे हैं विकास कार्यों की पोल खोलता हुआ सीधा उदाहरण अगर जांच की जाए तो सभी विकास की कमियां उजागर हो जाएंगी देखना होगा कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है अब देखें प्रधान क्या कहते हैं अपनी सफाई में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *