रिसौली/बदायूं/(पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली निजामपुर, बनवेहटा,अकौली में धूमधाम से मनाया गया ईद ए मिलाद उन नबी का त्यौहार,रिसौली में लोगों ने अपने घर के आगे रोशनी कर आतिशबाजी चला खुशी का इजहार किया,हाजी मा0 नत्थू अहमद, मौलाना जाहिद शाह ने बताया कि आज के दिन हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश हुई थी उसकी खुशी में रात्रि में घर, मजारों, में रोशनी तथा चिरागों से रोशन कर खुशी का इजहार करते हैं,,