
बरेली। बदायूं से बरेली या बरेली से बदायूं आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी बरेली लाल फाटक पर बन रहा फ्लाईओवर कई सालों में बन कर तैयार हो गया है।अब उस फ्लाईओवर को आम जन के लिए खोल दिया गया है जिस से अब लोगों को जाम या फाटक बंद की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि ये फ्लाईओवर कई साल से निर्माणाधीन स्तिथि में था जिस से जनता को बहुत ज़्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा था।