तुम लाख जतन कर लो लेकिन हम सुधरने वाले नहीं यह कहावत बदायूं के आरटीओ ऑफिस पर बिल्कुल सटीक बैठती है जी हां बदायूं का आरटीओ ऑफिस दलालों के बिना 1 घंटे भी नहीं चल सकता हालांकि एआरटीओ दलालों को पकड़वाने की बात कहते हैं अभी कुछ दिनों पहले कुछ दलाल पकड़े भी गए दुकान  भी सील हुई है लेकिन उन लोगों की जो ए आर टी ओ को पीछे से कमीशन देते हैं डायरेक्ट उनके लिंक नहीं हैं बदायूं आरटीओ ऑफिस के अंदर जिन दलालों के सीधे लिंक है वह अपने एक निजी बिल्डिंग में ग्राम बहेड़ी के अंदर मिनी आरटीओ ऑफिस चलाते हैं उनके माध्यम से ही काम संभव है वरना आवेदक भटकते ही रहते हैं यह हम नहीं कह रहे हैं हमें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि आर आई और एआरटीओ ने अपने पर्सनल दलाल लगा रखे हैं जो कि विंडो 4 पर और विंडो 5 पर बाकायदा लोगों का परीक्षण करते हैं और वही अवैध वसूली का पैसा अधिकारियों तक पहुंचाते हैं अभी यह फोटो स्क्रीन पर देख रहे हैं यह है सबसे बड़ा दलाल एआरटीओ का इसका नाम है अखिलेश उर्फ मिंटू इसने अपना एक मिनी आरटीओ ऑफिस बहेड़ी में एक बिल्डिंग में खोल रखा है इसके अंडर में जो पेड करते हैं यानी बिना पेड किए हुए काम नहीं हो सकता जो पेड करते हैं यह वो लोग हैं स्क्रीन पर आप देख रहे हैं सुभाष नाम का युवक यह मिंटू के अंडर में कार्य करता है सब कुछ लेनदेन का कार्य यही देख रहा है और यह विंडो 5 पर बैठने वाला युवक है अरविंद सागर यह तो बरेली से आकर आरटीओ ऑफिस के काम करता है लाइसेंस का रिकॉर्ड रूम इसके पास रहता है ज्ञानेंद्र बाबू का यह असिस्टेंट माना जाता है और यह फेसलेस  का कार्य करता है स्क्रीन पर आप देख रहे हैं अरविंद सागर लाइसेंस के आवेदक से रुपए अपने हाथ में लिए हुए खड़ा है और काम की बात कर रहा है यह सब आरटीओ ऑफिस के अंदर काम करने वाले युवक है जो हम आपको आज इस रिपोर्ट में दिखा रहे हैं क्योंकि आरटीओ साहब ने जिन दलालों को पकड़ बाया वह उनके खास नहीं थे यह खास लोगों में से हैं अखिलेश उर्फ मिंटू की पूरी टीम आर आई का दाहिना हाथ माने जाते हैं बिना इनके आरटीओ ऑफिस में पत्ता भी नहीं हिल सकता आज कुछ लोगों ने इन दलालों का ऑपरेशन किया और अच्छी खबर न्यूज़ पर खबर आपके सामने है हमारे यहां पर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के तहत हमारे संपर्क सूत्र इन लोगों की कारगुजारी की वीडियो उपलब्ध करा रहे हैं अब देखना है जिला प्रशासन खास दलालों पर क्या कार्रवाई करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *