सैदपुर,,
नगर मे स्थित सय्यद ग़ालिब अली तालिब अली मेमो इंटर कॉलेज सैदपुर बदायूँ मे आज महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें थाना वज़ीरगंज से आयी टीम ने छात्राओं को अपनी सुरक्षा के लिए जानकारिओं से अवगत कराया कालेज प्रधानाचार्य दाऊद अली ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला
इस कार्यक्रम मे उपस्थित प्रबंधक सिमिति से सय्यद मुजाहिद अली,
और कॉलेज स्टाफ मे सचिन सक्सेना, अज़हर, अवनीश कुमार, विवेक कुमार, संजय कुमार, बिलाल अहमद, रिंकी, पिंकी, नजमी, हिर्देश कुमार, विनीत पाठक आदि उपस्थित रहे,,रिपोर्ट््््Zeeshan Siddique Saidpur
