*डीडी न्यूज़ के जनपद एटा के जिला संवाददाता बने मिथलेश शर्मा।*
*लगा बधाइयों का तांता।*
एटा-जनपद में बहुत दिनों से चर्चा का विषय बना डीडी न्यूज़ का मामला आज उस समय ठहर गया,जब आकाशवाणी के जिला एटा समबाददाता मिथलेश शर्मा ने मोबाइल पर बताया कि भैया मुझे डीडी न्यूज़ का जिला एटा संवाददाता नियुक्त कर दिया गया है।मिथलेश शर्मा द्वारा दी गई खुश खबरी से जनपद के उनके चाहने वाले, और
शुभचिंतकों में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई।उनको लगातार बधाइयां मिलना शुरू हो गई।इन बधाई देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र शर्मा देवू, सुनील मिश्रा, सन्दीप शर्मा,प्रमोद लोधी,असरफ अली मोहित यादव पत्रकार, सम्पादक मदन गोपाल शर्मा,ए पी चौहान,अनंत मिश्रा, शिवम श्रीवास्तव,आदि पत्रकार साथियों और उनके शुभचिंतको ने मिथलेश शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।रिपोर्ट देवेंद्र शर्मा देवू।
