माता रानी का भंडारा

ByDebu Sharma

1508138 views     Online Now 58    Oct 14, 2022

*माता रानी का विशाल भण्डारा।*
एटा। अलीगंज एटा मार्ग पर स्थित ग्राम कुलवरिया मोड पर माता रानी के विशाल भण्डारे का आयोजन क्षेत्रीय ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। यह भण्डारा प्रातः सात बजे से आरम्भ होकर देर रात्रि तक चला। भण्डारें में श्रृद्धालुओं ने रास्ते से निकलने वाले सभी बाहनों को रोक- रोककर उनको पहले से पैक किये गये पैकटों में भण्डारे का प्रसाद वितरित किया।साथ ही भण्डारे के नियत स्थान पर आने वाले श्रृद्धालुओ को बहुत ही विन्रमता के साथ भण्डारे का प्रसाद खिलाकर धर्मलाभ कमाया।भण्डारे में विशेष रूप से ग्राम प्रधान निर्दोष पाल ,अरविन्द्र तोमर,देवेन्द्र तोमर,रोहताश,ग्राम प्रधान विछौरा गंग संजय दीक्षित,बीरेन्द्र सिंह,आशू पाल,प्रियांसू,धर्मवीर सिंह,धर्मेन्द्र कुमार सहित आदि की सराहनीय उपस्थिति रही।रिपोर्ट देवेंद्र शर्मा देवू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *