जिला मुरैना के जौरा क्षेत्र के देवगढ़ में माता पूजन के दौरान गोलियां चल गई जानकारी अनुसार बताया कि एक पक्ष का दूसरे पक्ष के लोगों से पहले मुहबाद हुआ था जिसके बाद गोलियां चली। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया जिससे दो लोगों के गोली लगी है दोनों गंभीर रूप से घायल हैं लड़ाई की मुख्य वजह पंचायत चुनाव की रंजिश बताई जा रही है दोनों घायलों को जौरा अस्पतालय लाया गया उसके बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है घटना मंगलवार की है इस घटना में जोरा के देवगढ़ थाने के अंतर्गत आने वाले डाबर का पुरा गांव की घटना है गांव के लोग जंगल के बीचों बीच रही चंबल नदी के किनारे मौजूद चामड माता के मंदिर में माता पूजन के लिए गए थे। उसी दौरान दोनों के बीच आपसी मुहबाद शुरू हो गया दोनों के बीच की बात इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक आ गई।उसके बाद वे लोग उधर से लौटने लगे इसी दौरान लगभग दर्जन भर से अधिक लोग बंदूक बाराय फलों से लैस होकर आ गए और उन्होंने दूसरे पक्ष के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जानकारी के अनुसार लगभग तीस से पैंतीस राउंड फायर किए गए इस गोलीबारी से एक पक्ष के दो लोगों को गोली लग गई। एक के पैर में लगी है अगर दूसरे के पेट में लगी है रामसेवक के पैर में तो बल्लू जाटव के पेट में गोली लगी है गोली लगने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल जौरा लाया गया जहां से उनको ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि यह झगड़ा चुनावी रंजिश के कारण हुआ था दोनों पक्षों के बीच चुनावी रंजिश चल रही थी सरपंची चुनाव में एक पक्ष के लोगों ने अपने पक्ष के सरपंच को जिताने के लिए दूसरे पक्ष से चुनाव की पर्ची मांगी थी जो कि सामने वाले पक्ष ने नहीं दी थी पर्ची न देने व वोट ना देने से उनका सरपंच पद का उम्मीदवार हार गया था इस बात की कसम उनके मन में थी कि इन्होंने हामारा उम्मीदवार सरपंच नहीं बनने दिया। माता पूजन के दौरान यही कसम लड़ाई की वजह बनी।आगे यह भी मामला बताया जा रहा है कि गांव की बिजली काटी रास्ता रोक दिया जिसके कारण लोगों ने बताया कि जब उनकी पक्ष का सरपंच जीत गया तो जिन लोगों का सरपंच हारा था उन्होंने उनके गांव डामर का पुरा की बिजली सप्लाई बाधित कर दी थी उसके बाद उन लोगों का रास्ता रोक दिया। उसके बाद भी जब बदले की आग ठंडी नहीं हुई तो गोली मार दी। जब इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना से ली गई तो उन्होंने बताया कि माता पूजन के दौरान दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था एक पक्ष ने थाने में जाकर एफ आई आर दर्ज कराई है तो दूसरे पक्ष अस्पताल में पहुंचा जोकि दो लोग घायल हुए हैं मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है एसडीओ भी मौके पर मौजूद है

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *