बदायूं। देश के दो महापुरुषों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती रविवार को मदरसा पैराडाइज अलापुर के प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई। प्रधानाचार्य मोहम्मद आदिल खान एवं अलापुर की समाजसेवी पवित्रा देवी और समस्त टीचर ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
मोहम्मद आदिल खान और समाजसेवी पवित्रा देवी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। समाजसेवी पवित्रा देवी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा के सिद्धांतों को अपनाकर हम किसी भी चुनौती से लड़ सकते हैं। गांधी जी ने इसको साबित किया है।
इस मौके पर मुहम्मद साइम. मुहम्मद सैफ. नेहा. अनम फरीदी. शिफा बी, आदि मौजूद थे
