भिण्ड: प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जनसेवा यात्रा करते हुए सम्मान के तहत भिंड के एमजेएस मैदान में हजारों लोगो के बीच पहुंचकर जनता की मांग पर सहमति जताई और उन्होंने भिंड ज़िलें के लिए करोड़ो रुपयों की लागत से कई विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया और विकास यात्रा का शुभारम्भ करते हुए विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने तीन लाख से अधिक हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए।

सीएम शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ पर गरजे

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ जी तुमने प्रदेश की जनता को एक डेला भी नही दिया। तुमने जनता के साथ केवल छल किया है भाजपा सरकार ने बेटियों के लिए लाडली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह योजना और बुजुगों के लिए तीर्थ दर्शन जैसी महत्वपूर्ण योजनाए चालू की थी। जो आप ने बंद कर दी थी,जिसे जनता के लिए भाजपा सरकार ने इन योजनाओं को पुनः शुरु कर दिया है।और उन्होंने कहा कि अब हमारे बुजुर्ग तीर्थ दर्शन योजना के तहत हवाई जहाज से भी इस योजना का लाभ ले सकेगें। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और नई घोषणा करते हुए कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के जैसी ही लाडली बहना योजना का शुभारम्भ महिला दिवस के मौके पर किया जायेगा। इस योजना के तहत सभी वर्गों की गरीब बहनो को हर महीने एक हजार रुपये दिये जाएंगे। जनप्रतिनिधियों की मांग पर उन्होंने भिंड को मेडिकल कॉलेज और नगर निगम की सौगात दी है। जिससे भिण्ड की जनता खुशी से झूम उठी।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *