भिंड एकदिवसीय आवास पर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री इटावा सांसद एवं मध्य प्रदेश संगठन सह प्रभारी रामशंकर कठेरिया एक दिवसीय दौरे पर भिंड पहुंचे,जहां भाजपा एवं संगठन के कार्यकर्ताओं से उन्होंने मुलाकात कर संगठन को मजबूत करने की नीति पर चर्चा की। पूर्व मंत्री ने भिंड सर्किट हाउस पहुंचकर पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता ना ही उनकी कोई मानता है, रही बात भारत जोड़ो यात्रा की तो भारत को तोड़ने का काम कांग्रेस ने ही किया है, उनकी बातों पर भारत की जनता विश्वास नहीं करती, पूर्व मंत्री के साथ भिंड भाजपा विधायक संजीव सिंह, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश