भिंड:नई पहल,विद्यालय का काम प्रभावित ना हो इसके लिए बीआरसी स्वयं पहुंचेंगे जन शिक्षा केंद्रों भिंड के अधिकतर ब्लॉकों में यह देखने में आ रहा है कि शाला प्रभारी और शिक्षक विभिन्न समस्याओं के लिये बीआरसी कार्यालय में जाना पड़ता है।जिसकी वजह से संबंधित विद्यालय का कार्य प्रभावित होता है।इसलिये भिंड बिआरसी रामविहारी शर्मा ने नई पहल की है।अब विद्यालय इन कार्यों के लिए बीआरसी केंद्र नही जाना पड़ेगा। “बीआरसी आपके पास” कार्यक्रम के तहत निम्नानुसार समय सारणी अनुसार जनशिक्षा केन्द्रों पर समीक्षा एवं समस्या समाधान बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बीआरसी, एमआईएस कोडीनेटर और भीआरसी टीम के साथ संबंधित जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी, जनशिक्षक, शाला प्रभारी और ऐसे शिक्षक जिनको कोई समस्या है वह उपस्थित रहेंगे। साथ ही शाला प्रभारी यह ध्यान रखेंगे की कोई भी शाला बंद न रहे और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। बीआरसी भिंड 11 जनवरी से 24 जनवरी तक 15 जन शिक्षा केंद्रों पर पहुंच कर उनकी समस्याओं को सुनेंगी,ताकि विभिन्न विद्यालयों का कार्य प्रभावित ना हो।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *