*लगातार बारिश से बर्बादी के कगार पर किसान।*
*धान,बाजरा,गोभी,मूंग,उर्द,की फसलें तवाह।*
एटा जनपद में लगातार हो रही झमाझम वारिश ने सभी नाली-नाले ताल-तलैया उफान मार रहे हैं, वही ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली भारी वारिश से किसानों की ,खेतों में खड़ी धान, बाजरा,जुनरी मूंग,उर्द,की फसलें पानी भर जाने की बजह से बर्बाद हो गई हैं,वही खेतों में बोई गई सरसों आलू की फसलें उगने से पहले ही समाप्त हो गई। चारों तरफ खेतों में पानी ही पानी नजर आ रहा है।एक तरफ भारी बरसात से किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है, तो दूसरी तरफ लगातार घट रहे वाटर लेविल की बजह से समरसेविल पम्प पानी छोड़ गए।बरसात से वाटर लेविल बढ़ा है।लोगों का मानना है, एक तरफ भारी बारिश से फसलें चौपट हो गई,दूसरी तरफ यदि वारिश न होती तो क्षेत्र मे सूखा पड़ने की स्थित बन जाती।देवेंद्र शर्मा देवू।
