बदायूं:- जनपद के तहसील दातागंज क्षेत्र के हजरत पुर से गढ़िया रंगीन जाने वाले मार्ग पर बाढ़ का पानी भर जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई जगह गहरे गहरे गड्ढे होने के कारण उन में पानी भरा हुआ है और आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसी मार्ग से एक रास्ता गढ़िया पैगंबरपुर नवादा बदन को जाता है जिस रास्ते पर काफी लंबे समय से पुलिया नहीं बनाई गई थी जिस कारण पहले दिक्कत का सामना करना पड़ता था अब पिछले वर्ष पुलिया का निर्माण कराया गया मगर उसके बाद भी समस्या ज्यों की त्यों रही क्योंकि पुलिया की ऊंचाई के हिसाब से दोनों तरफ रोड न बनने के कारण कुछ निचाई में केवल मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया था जब अभी हाल ही में पानी बड़ा तो पानी बढ़ने के कारण इतना तेज भाव था की मिट्टी कटती चली गई और वहां पर गहरा गड्ढा बन गया जिसके कारण ग्रामीणों का आना जाना बहुत मुश्किल हो गया ऐसे समय में अगर कोई बीमार व्यक्ति गांव में हो तो वह इलाज के लिए कहीं जा भी नहीं सकता क्योंकि पानी इतना तेज वह रहा है उस से निकलना मुश्किल है और ना ही वहां एंबुलेंस पहुंच सकती है और ना ही कोई वाहन जा सकता है पैदल चलने में भी भारी परेशानी होती है ग्रामीणों ने शासन से मांग की है जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण कराया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *