आरटीओ कार्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मारा छापा जी हां बदायूं के एआरटीओ कार्यालय पर छापा मारा गया है जिसमें 1 दर्जन से अधिक दलालों को पकड़ा गया है और आधा दर्जन से अधिक दुकानें सील की गई है सभी दलालों को पकड़ कर जेल भेजा गया है
बदायूं के एआरटीओ कार्यालय पर दलालों का जमावड़ा हमेशा से बना रहता है इसी की खबर एक के न्यूज़ पर विस्तार से चलाई गई थी लेकिन इस पर खबर चली का टाइटल था बदायूं आरटीओ कार्यालय पर दलाल हैं हावी इसी को संज्ञान में लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने आज आरटीओ बदायूं कार्यालय पर छापा मारा जिसमें 1 दर्जन से अधिक दलाल आरटीओ कार्यालय पर पाए गए और उनकी 6 दुकानों को सील कर दिया गया जोकि हाईवे किनारे आरटीओ कार्यालय के सामने बनाई गई है कुल मिलाकर प्रशासनिक कार्रवाई से एआरटीओ कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला वहीं दलालों के परिजन भी परेशान दिखाई दिए सिविल लाइन थाने पर उन्हें छुड़ाने की जुगत जताते देखे गए एके न्यूज़ की खबर का बड़ा असर आज देखने को मिला आरटीओ कार्यालय पर छापेमारी से दलालों के होश उड़ गए हैं बाहर बैठे दलाल अपनी दुकान छोड़कर भाग गए हैं और अपने बचने के लिए रास्ता ढूंढ रहे हैं आरटीओ कार्यालय पर लोगों की आय दिन शिकायतें होती रहती थी इसी को लेकर ए के न्यूज़ में विस्तार से खबर को चलाया था
