बदायूं की बालाजी नगर कॉलोनी बनी तालाब इसका नहीं है कोई  पूरसाने हाल

बालाजी नगर कॉलोनी है लावारिस इसका कोई जनप्रतिनिधि नहीं है

बदायूं जनपद के बालाजी नगर कॉलोनी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है यहां ना कोई जनप्रतिनिधि सुनने को तैयार है और ना ही कोई अधिकारी जबकि यह नगर के मेन हाईवे पर है एन एच आई के हाईवे किनारे होने के कारण इस कॉलोनी का बुरा हाल है चेयरमैन कहते हैं हमारा क्षेत्र नहीं विधायक कहते हैं कि हमारा क्षेत्र नहीं अब बताइए कि बदायूं नगर से सटी हुई  मंडी समिति के पास यह कॉलोनी किस के क्षेत्र में है इस कॉलोनी में 15 सालों से कोई भी विकास नहीं हुआ है ऐसा कहना है नगर वासियों का कॉलोनी के निवासी आए दिन कीचड़ में गिरते हैं और उनके कपड़े खराब होते हैं छात्र स्कूल जाते समय गिरते हैं और स्कूल नहीं जा पाते हैं वही मेन हाईवे पर कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं मगर सड़क को गड्ढा मुक्त करना तो दूर उस पर कोई गौर करने को तैयार ही नहीं है 5 साल से नगरपालिका पीडब्ल्यूडी मिलकर पंप सेट के जरिए हाईवे से पानी को खींचा जाता है नाले में । नाला भी बनाया गया तो बहुत ही शकरा जिसमें पानी निकल ही नहीं पाता कुल मिलाकर जो भी पैसा खर्च किया गया नाला निर्माण में वह फिजूल खर्च हुआ उस से जलभराव की समस्या को निजात नहीं मिली नरक की जिंदगी जी रहे हैं बालाजी कॉलोनी के लोग यहां पर संक्रामक रोग फैलते हैं लेकिन कोई भी इनकी समस्याओं को सुनने के लिए नहीं पहुंच ता आज हमारी टीम ने बालाजी कॉलोनी के ग्रामीणों की शिकायत पर निरीक्षण किया तो मालूम हुआ कि यह कॉलोनी अपने आप पर एक लावारिस नजर आती है क्योंकि हमने जब चेयरमैन से मालूम किया ईओ से भी मालूम किया नगर पालिका परिषद बदायूं के तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि यह हमारे क्षेत्र में नहीं है शेखुपुर विधायक ने भी साफ मना कर दिया यह कॉलोनी हमारे क्षेत्र में नहीं है बदायूं सदर में है अब बताइए फिर इस कॉलोनी की देखरेख कौन करेगा यहां यह कहना कोई बुरा नहीं होगा इस कॉलोनी को देखने वाला कोई नहीं यह कॉलोनी लावारिस है आखिर बदायूं में यह तो मालूम हुआ कि कोई कॉलोनी ऐसी है जो किसी के अंडर में नहीं आती लावारिस है यह हम नहीं कह रहे यह कहना है अधिकारियों का जनप्रतिनिधियों का जिससे मालूम किया उसने साफ इंकार कर दिया कि हमारे अंडर में यह कॉलोनी नहीं आती इसीलिए यह कॉलोनी अपनी हालत पर आंसू बहा रही है कोई भी देखने को तैयार नहीं है और यहां के निवासी बदहाल जीवन जी रहे हैं उनका कहना है कि हम नगरपालिका के लिए वोट करते हैं नगर विधायक के लिए वोट करते हैं उन्होंने चुनाव से पहले इस सड़क के उद्घाटन  भी किया है लेकिन अभी तक कोई भी यह मानने को तैयार नहीं है कि हमारे क्षेत्र में आती है अब नगरवासी जाएं तो कहां जाएं किस के पास शिकायत लेकर जाएं असमंजस में यह नगरवासी पढ़े हुए हैं कि आखिर इस समस्या से निजात कब मिलेगी और कैसे मिलेगी बालाजी नगर के सैकड़ों लोगों ने आज बदायूं के जिलाधिकारी से मांग की है इस सड़क को शीघ्र ही सही कराया जाए यह मेन हाईवे भी है और बालाजी कॉलोनी की सड़क मेन है इसलिए उसे शीघ्र ही कराया जाए जिससे कि लोगों को  परेशानी ना हो नगर वासियों का यह भी कहना है कि अगर यह सड़क अबकी बार सही नहीं हुई तो वह भाजपा को वोट नहीं करेंगे उनका कहना है कि हमने भाजपा को चुनाव लड़ाया है नगर विधायक महेश चंद गुप्ता को वोट दिए हैं दीपमाला गोयल चेयरमैन को वोट दिए हैं उसके बाद हमारी सड़क बदहाल है निकलना दूभर है तो आगे से हम भाजपा को वोट नहीं करेंगे सरकार लाख चाहे कि सड़के गड्ढा मुक्त हो जाएं मगर बदायूं नगर के जनप्रतिनिधि ऐसा नहीं चाहते शायद ऐसा लगता है क्योंकि यह रोड है यहां से हर अधिकारी निकलता है और हर जनप्रतिनिधि । लेकिन सड़क का इतना बुरा हाल है यह सड़क आप देख रहे तालाब बन चुकी है

वही गौरतलब बात यह है कि इस सड़क पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है अब इसका कारण बताते हैं लोगों का कहना है कि इस सड़क पर पीडब्ल्यूडी विभाग कई बार मिट्टी कार्य पत्थर बिछा चुका है लेकिन उसे बनाया नहीं  सिर्फ पत्थर डालकर छोड़ दिया जाता है मिट्टी डालकर छोड़ा जाता है जिससे कि वहां और कीचड़ पैदा होता है लोग निकलने को और ज्यादा परेशान होते हैं लाखों रुपए निकाल लिया जाता है वही जो 5 सालों से जल निकासी को पंपसेट चलाया जा रहा है  उस पर भी सरकार पैसा खर्च करती है लाखों रुपया उसमें खर्च हो चुका है नाला बनाया गया उसमें सीधा-सीधा पैसे का दुरुपयोग किया गया तो इससे बेहतर था कि इस सड़क को एक बार में सही करके बना दिया जाता तो शायद इतना पैसा सरकार का खर्च ना होता जितना खर्चा हो चुका है उसके बावजूद लोग इस तालाब से निकलने को मजबूर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *